‘यूनिवर्सल कप–2025’ वॉलीबॉल टूर्नामेंट : बालक वर्ग के 8 स्कूल क्वार्टर फाइनल में, बालिका वर्ग के 4 स्कूल सेमीफाइनल में पहुँचे

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी।
यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में जारी 15वें ‘यूनिवर्सल कप–2025’ अंतरविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। गुरुवार को कुल 39 मैच खेले गए, जिनमें बालक और बालिका दोनों वर्गों में कई टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर अगले चरण में अपना स्थान सुनिश्चित किया।

बालक वर्ग : 8 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुँचीं

अपने-अपने लीग मैच जीतकर निम्नलिखित विद्यालयों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया—

यह भी पढ़ें 👉  प्रभु श्री राम पर थी माँ अवंतिका की विशेष कृपा

यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी एसेंट स्कूल सरस्वती एकेडमी

बी.एल.एम. एकेडमी हेरिटेज स्कूल यूनिवर्सल स्कूल कालाढूंगी

शेमफोर्ड स्कूल ग्रेट मिशन स्कूल इन टीमों ने सधे खेल और उत्कृष्ट तालमेल से दर्शकों को प्रभावित किया।

बालिका वर्ग : 4 टीमें सेमीफाइनल में दाख़िल

क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए निम्नलिखित स्कूलों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई—

यूनिवर्सल स्कूल हल्द्वानी के.वी. हल्द्वानी दून स्कूल गेबुआ

सरस्वती एकेडमी बालिका वर्ग में सभी टीमों ने कड़े संघर्ष से दर्शकों का दिल जीता।

यह भी पढ़ें 👉  मानव विकास सेवा संस्थान की बैठक में पूनम चंद बनीं नई सचिव

तीसरे दिन होंगे निर्णायक मुकाबले

प्रतियोगिता के तीसरे दिन—

बालक वर्ग के सभी क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच बालिका वर्ग के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले .खेलें जाएंगे।

प्रतियोगिता में 89 टीमें कर रहीं सहभागिता

हल्द्वानी, भीमताल और रामनगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की लगभग 89 टीमें इस प्रतिष्ठित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं।
पहले दिन 32 मैच, तथा दूसरे दिन 39 मैच सम्पन्न हुए।

यह भी पढ़ें 👉  भरतनाट्यम में हल्दूचौड़ की इशानी जोशी ने दिल्ली में जीता प्रथम पुरस्कार व उत्कृष्टता प्रमाण पत्र।

आयोजकों की उपस्थिति

कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के

प्रबंध निदेशक श्री सुनील जोशी,प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू जोशी, उप प्रधानाचार्य श्री पी.डी. पलड़िया
का विशेष मार्गदर्शन रहा। साथ ही समन्वयक श्रीमती कंचन पंत, श्री एच.एस. बोरा, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, मैच रेफरी एवं प्रतिभागी टीमों के प्रशिक्षक पूरे समर्पण के साथ अपनी भूमिका निभाते हुए उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad