उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का हो पुनः गठन कुमाऊं में नैनीताल पटवाडांगर नैनीताल या एचएमटी फैक्ट्री, रानीबाग व गढ़वाल में जॉली ग्रांट ऋषिकेश मैं बनाया जाए फिल्म फैसिलिटी सेंटर : निर्माता निर्देशक विक्की योगी

ख़बर शेयर करें

 

उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का हो पुनः गठन कुमाऊं में नैनीताल पटवाडांगर नैनीताल या एचएमटी फैक्ट्री, रानीबाग व गढ़वाल में जॉली ग्रांट ऋषिकेश मैं बनाया जाए फिल्म फैसिलिटी सेंटर- निर्माता निर्देशक विक्की योगी
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
हल्द्वानी उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य एवं फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी के नेतृत्व में निर्माता निर्देशक व कलाकारों ने भाजपा जिला अध्यक्ष नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया जिसमें कुमाऊं मंडल में एचएमटी फैक्ट्री रानीबाग या पटवा डांगर नैनीताल को फिल्म फैसेलिटीज सेंटर बनाए जाने व उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद का पुनः गठन किए जाने और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद में उत्तराखंड के ही फिल्मकार कलाकारों को परिषद मैं नामित किए जाने हेतु मांग की गई निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद में उन फिल्मकारों को शामिल किया जाना चाहिए जो उत्तराखंड का ही निवासी हो ,अनुभवी हो साथही पूर्ण कालिक सेवा उत्तराखंड में दे सके उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद को उनके अनुभवों का लाभ मिल सके श्री योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सूझबूझ के हैं हमें आशा है शीघ्र परिषद का गठन करेंगे जिससे भविष्य में आई के स्रोत बड़े उत्तराखंड में राजस्व आए स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ कलाकारों को उत्तराखंड के अंदर ही काम मिले जिससे उनका पलायन ना हो इस अवसर पर 24 वर्षों से मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीज में बतौर कॉस्टयूम “ड्रेसमैन” काम कर रहे जिन्होंने दर्जनों सिरियल किए जिसमें मुख्य रूप से साथ निभाना साथिया, ससुराल सिमर का, शक्ति, जय संतोषी मां, सिर्फ तुम, मिसेज कौशिक की पांच बहुएं, आदि है उत्तराखंड के ही मूल निवासी राजेंद्र “राजू दादा”, मिनाक्षी पंत. साक्षी बेलवाल, गीता थूवाल, जगदीश उपाध्याय, ज़हीर अंसारी शीतल आदि थे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad