उत्तराखण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का पांचवां त्रैवार्षिक अधिवेशन आज देहरादून में

ख़बर शेयर करें

 

+ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि

देहरादून ।
उत्तराखण्ड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का पांचवां त्रैवार्षिक अधिवेशन आज देहरादून में होने जा रहा है।
नगर के कचहरी रोड स्थित ट्रेफिक पुलिस कार्यालय के समीप आयोजित किये जा रहे इस त्रैवार्षिक अधिवेशन में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज के साथ ही राजपुरा क्षेत्र के विधायक खजान दास नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे ।
दो सत्रों में आयोजित हो रहे इस अधिवेशन का प्रथम सत्र प्रातः 11.00 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ होगा । मुख्यमंत्री श्री धामी व सभी विशिष्ट अतिथि संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ करेंगे ।
इस अधिवेशन के बावत जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित पंत ने कहा है कि संगठन के संरक्षक वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनन्द सिंह बिष्ट के मार्गदर्शन में यह अधिवेशन हो रहा है । उन्होंने कहा है कि संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद शर्मा , प्रांतीय महामंत्री महिपाल सिंह रावत एवं अन्य पदाधिकारियों के समन्वय से अधिवेशन की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की गई ।
उपाध्यक्ष ललित पंत ने आगे कहा है कि दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही स्वागत गीत फिर सरस्वती वंदना होगी, तत्पश्चात मुख्यमंत्री के कर कमलों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन का शिलान्यास किया जायेगा।
श्री पंत ने कहा है शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही संगठन के अध्यक्ष गोवर्द्धन प्रसाद शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व सभी विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में स्वागत उद्‌बोधन किया जाएगा ।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि अधिवेशन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे ।
श्री ललित पन्त ने कहा है कि प्रथम सत्र 1.00 बजे सम्पन्न होगा और 2.00 तक भोजनावकाश के पश्चात ठीक
2.00 बजे से अधिवेशन का द्वितीय सत्र शुरू होगा, जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में कोषाध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का वार्षिक व्यौरा प्रस्तुत किया जाएगा और इसी के तुरन्त बाद संगठन के त्रैवार्षिक चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ होगी और सायंकाल तक नई कार्यकारिणी गठन का कार्य सम्पन हो कर अधिवेशन के विधिवत समापन की घोषणा होगी ।
सम्पूर्ण कार्यक्रमों का संचालन ललित पन्त द्वारा किया जायेगा ।