विज्ञान संगोष्ठी में वारीकटना प्रथम, पतलोट द्वितीय

ख़बर शेयर करें

 

वारीकटना प्रथम, पतलोट द्वितीय विज्ञान संगोष्ठी में।
विकास खण्ड ओखलकाण्डा के बी आर सी खनस्यू में विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। व्याख्यान “श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक आहार या भ्रान्ति आहार” विषय पर 14 विद्यालयों से आये 21 प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने अपने प्रस्तुतीकरण रखें। डिजिटल माध्यमों से व चार्ट के द्वारा छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी गई। प्रथम स्थान पर राजकीय इंटर कॉलेज वारीकटना से नेहा आर्या प्रथम तथा अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट से पूजा भट्ट द्वितीय स्थान तथा अटल उत्कृष्ट रा इ का ओखलकाण्डा से सपना सनवाल तृतीय पर रही।
संगोष्ठी का प्रारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुलोहिता नेगी व ब्लाक समन्वयक श्री आशुतोष साह द्वारा किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा चन्द्र यान 3 के मिशन पर वैज्ञानिकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए छात्र छात्राओं को प्रेरणा लेने को कहा गया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार भट्ट, रवि कुमार जोशी, सुल्तान सिंह, संदीप कुमार, मदन मोहन सिंह, प्रियंका सिंह, राकेश कुमार, शशि, तनु, मोहम्मद वारसी, पुष्पा आर्या, रजनी रावत व दीप्ति रावत आदि उपस्थित रहे।
ब्लाक समन्वयक ओखलकाण्डा आशुतोष साह ने बताया कि प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त छात्राए अब दिनांक 26/08/2023 को जनपद स्तर के लिए रा इ का नारायणनगर, कुसुम खेड़ा, हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगी।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad