श्री राम काज को समर्पित विरेन्द्र कोरंगा को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआं। क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह कोरंगा को आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण के प्रारंभिक दिवस पर सम्मानित किया गया

प्रचार प्रसार वह दिखावे की दुनिया से कोसों दूर रहकर निस्वार्थ व निष्कपट भावना के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीरेंद्र सिंह कोरंगा बिंदुखत्ता क्षेत्र के निवासी है प्रभु श्री रामचंद्र जी के प्रति उनके हृदय में अपार श्रद्धा व भक्ति है श्री कोरंगा दिल्ली में सेवारत है तथा पहाड़ से दिल्ली पहुंचने वाले हर जरूरतमंद की वे सदैव मदद करते रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला आंदोलन की बड़ी जीत, जल संस्थान ने आंदोलन के दबाव में बागजाला की क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी को 13.31 लाख जारी किए

प्रभु श्री रामचंद्र जी के कार्य हेतु जब-जब स्थानीय भक्त लीला हेतु वस्त्र आभूषण आदि लेने जब दिल्ली जाते हैं तो तब वे स्थानीय भक्तों की मदद व मार्गदर्शन करते है तथा अपना समूचा समय प्रभु के कार्य में न्यौछावर कर देते है प्रभु श्री राम के प्रति उनके समर्पण व निष्ठा की महान भावना के चलते श्री आदर्श रामलीला कमेटी ने गुरुवार को प्रभु श्री रामचंद्र की लीला के प्रशिक्षण स्थल पर उन्हें मंगल पट्टीका पहनाकर सम्मानित किया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आयोजित जन सुविधा शिविरों में अनेक समस्याओं का हुआ मौके पर समाधान

इस अवसर पर आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी निवर्तमान चैयरमैन रामबाबू मिश्रा लालचन्द्र सिंह भुवन पाण्डे विनोद श्रीवास्तव पान सिंह बिष्ट श्याम सिंह धन सिंह बिष्ट किशन भट्ट सहित अनेकों उपस्थित रहे