लालकुआँ/ रामनवमी के पावन अवसर पर आज माँ अवंतिका कुंज मंदिर में आयोजित भव्य दीपदान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आस्था का शैलाब उमड़ पड़ा खासतौर से मातृ शक्तियों ने दीपदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया सैकड़ो भक्तों ने देर सांय माँ अवंतिका कुंज मंदिर में पहुंचकर माँ के दर्शन किए तथा एक दूसरे को रामनवमी की शुभकामनाएं दी
माँ अवंतिका के प्रति गहरी आस्था रखने वाले भक्तों ने कहा कि माँ के मंदिर में दीपदान का विशेष महत्व है खासतौर पर श्री रामनवमी पर दीप दान का महत्व बड़ा ही फलदायी माना गया है
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार ने कहा किअपनी- अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्तजन देवी को दीप अर्पित करते है माँ अवंतिका को श्री रामनवमी के अवसर पर दीप अर्पित करने से माँ की विशेष कृपा प्राप्त होती है
इस अवसर पर प० चन्द्र शेखर जोशी वरिष्ठ भाजपा नेता हेमन्त नरुला पूर्व चैयरमैन पवन चौहान भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरुण जोशी रघुबीर रजवार विनय रजवार वरुण पाठक युवराज खाती भाष्कर भट्ट भुवन पाण्डे व योगेश उपाध्याय अतुल पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्तियां मौजूद रही



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें