नैनीताल , 14 अगस्त 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया के दौरान गायब हो गए पांचों जिला पंचायत सदस्यों ने आज एक वीडिओ सन्देश जारी करके सनसनीखेज खुलासा किया है। इसके बाद घटना में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि वो पांचों सदस्य कहाँ हैं , परन्तु पुलिस ने जल्द उनको, उनके घर पहुंचाने का दावा किया है।
14 अगस्त की सुबह करीब दस बजे जिला पंचायत कार्यालय नैनीताल के एकदम पास से अचानक पांच सदस्य गायब हो गए । इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उन पांचों जिला पंचायत सदस्यों को अगवा कर लेने का आरोप भाजपा पर लगाते हुए भारी बवाल खड़ा कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट चले गए। देर सायंकाल तक जब गायब हुए सदस्यो का कुछ पता नहीं चल पाया तो अदालत ने चुनाव पर रोक लगा दी थी ।
इस घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस ,दोनों पार्टियों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप से जिलेभर मे माहौल बेहद गर्मा गया । इस क्रम मे आज कांग्रेस द्वारा हल्द्वानी कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया और भाजपा प्रत्याशी दीपा दरम्वाल के पति आनन्द दरम्वाल पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए गायब पांचों सदस्यों का तत्काल हाजिर करने की मांग पुलिस से की । आज अचानक से गायब सदस्यों का विडिओ सामने आने के बाद से अब नही चर्चा चल पड़ी है।
गायब हुए जिला पंचायत सदस्यों में डिगर मेवाड़ी, विपिन जन्तवाल, दीपक बिष्ट, तरुण शर्मा तथा प्रमोद कोटलिया शामिल हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें