ओजोन परत को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा: नरेश चन्द्रा

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर द्वारा विश्व ओजोन दिवस मनाया गया ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में प्रसिद्ध इस दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया गया मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्रा ने ओजोन परत के संरक्षण के विषय में अपने विचार रखे तथा लोगो को इसके बारे मे जागरूक किया। उन्होनें कहा यह दिवस हमारे ग्रह पृथ्वी की सुरक्षा में ओजोन द्वारा निभाई गई अति महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है उन्होनें कहा यह परत सूर्य से हानिकारक पराबैंगनी किरणों के विरुद्ध एक ढ़ाल के रूप में कार्य करके हमारी रक्षा करती है उन्होने कहा पृथ्वी पर जीवन के संरक्षण में ओजोन परत की अति महत्वपूर्ण भूमिका है श्री चन्द्रा ने कहा इसकी सुरक्षा के प्रति जागरुक रहना हम सभी का कर्तव्य है उन्होनें बताया ओजोन परत की सुरक्षा के लिए ओजोन क्षयकारी पदार्थों के उत्सर्जन को कम करनें के प्रयास हम सभी को मिलकर करने होगें
आगें उन्होनें कहा रिफ्रिजरेटर ए० सी० से निकलने वाली क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसी गैसे ओजोन से क्रिया करके ओजोन परत का क्षरण करती है, जिससे की सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकिरण सीधा धरती में आकर मानव जीवन, पेड़- पौधों, कृषि तथा जलीय जीवन को समाप्त कर सकती है।
इस अवसर पर यह बताया गया कि अधिक से अधिक पौधरोपण, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, डीजल व पेट्रोल से चलने वाले वाहन का कम उपयोग तथा केवल आवश्यकता अनुसार ही ए० सी ० व रेफ्रीजिरेटर का उपयोग से हम ओजोन परत के क्षरण को रोक सकते है।
इस अवसर पर आलोक शाह, ललित जोशी, राजेश कुमार, अनिल दुबे, अभिषेक पांडेय, चंद्र शेखर लोहनी, सुमित वर्मा, अंकित नागर कविता, सुष्मिता, वंदना सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad