कैलाश क्षेत्र की यात्रा से यहाँ भगवती दरवार में पहुंची माँ नन्दा की छतोली का हजारों भक्त जनों ने आध्यात्म की विराट अलौकिक आभा में उमंग व उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया
इस दौरान समूचा क्षेत्र जय माँ नन्दा की जयकारे से गूंज उठा रात्रि में आयोजित भजन संध्या में हजारों श्रद्धालुओं ने झूम – झूम कर माँ नन्दा सुनंदा के भजनों का आनन्द लिया प्रसिद्ध लोक गायक दिर्शन फस्वार्ण नेहा कोरंगा ने माँ को समर्पित भजनों से ऐसा संमा बाधा कि दर्शक माँ नन्दा के गुणगान में झूमते रहे सोमवार को मंदिर परिसर में हवन यज्ञ के बाद सोमवार विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया
जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कियामंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिबल्लभ शास्त्री प्रबन्धक रमेश कुनियाल उपाध्यक्ष श्री दीपक जोशी सचिव संजू देवराड़ी उपसचिव जगदीश देवराड़ी उप प्रबन्धक विनोद देवराडी कोषाध्यक्ष शम्भू प्रसाद जोशी प्रचार मंत्री सूरज देवराड़ी ने सभी का धन्यवाद अदा किया
यात्रा से लौटे सर्वश्री सुरेशानंद देवराड़ी प्रेम जोशी कविराज धामी राकेश देवराड़ी दिवाकर देवराड़ीनरेश कुँवर विनोद देवराडी राहुल गुणवन्त आदि श्रद्वालुओं का भी भक्त जों ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान पूर्व चैयरमैन लालकुआँ पवन चौहान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला गोपेश्वर पाण्डेय एडवोकेट गणेश काण्डपाल वलवन्त सिंह प्रेम सिंह दानू जगदीश पंत सहित अनेकों मौजूद रहे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें