आज दिनांक 23/02/2025 को आगामी होली पर्व की तिथियों में विभिन्न पंचांगों में अंतर को देखते हुए होली पर्व की तिथि निर्धारण किए जाने हेतु उत्तराखंड पर्व निर्णय सभा, पंचतत्व विद्वत परिषद एवं काशी विद्वत परिषद के ज्योतिर्विदो की एक संयुक्त बैठक गूगल मीट पर आहूत की गई।इस बैठक की अध्यक्षता डॉ जगदीश चंद्र भट्ट अध्यक्ष पर्व निर्णय सभा द्वारा तथा संचालन डॉ नवीन चंद्र जोशी सचिव द्वारा किया गया ।बैठक में काशी विद्वत परिषद से
डॉ अमित मिश्रा तथा पंचतत्व विद्वत परिषद से भूपेंद्र पाठक एवं पंचांगकार डॉ पवन पाठक एवं पर्व निर्णय सभा से उमेश चंद्र त्रिपाठी ,डॉ राम भूषण बिजलवाण,डॉ मंजू जोशी, हरीश चंद्र जोशी, बसंत बल्लभ त्रिपाठी ,पंचांगकर दीपक जोशी आदि ज्योतिर्विद उपस्थित थे।बैठक में उत्तराखंड पर्व निर्णय सभा के संरक्षक आचार्य डॉ भुवन चंद्र त्रिपाठी जी द्वारा होली पर्व पर बताई गईं शास्त्र सम्मत व्यवस्था संबंधी पत्र उनके प्रतिनिधि उमेश चंद्र त्रिपाठी द्वारा पड़ कर बताई गई ।आचार्य डॉ भुवन चंद्र त्रिपाठी जी द्वारा बताया गया की फाल्गुन मास की भद्रारहित पूर्णिमा में होलिका दहन तथा प्रतिपदा को होली (छरड़ी, धुलेंडी ) मनाने का शास्त्रों में विधान बताया गया है तदनुसार दिनांक 13 मार्च 2025 को रात्रि 11/30 के बाद होलिका दहन तथा दिनांक 15 मार्च 2025 को होली(छरड़ी, धुलेंडी)पर्व मनाया जाएगा।उपस्थित सभी विद्वानों द्वारा उक्त शास्त्र सम्मत व्यवस्था पर सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की गई। तदोपरांत डॉ जगदीश चंद्र भट्ट अध्यक्ष पर्व निर्णय सभा द्वारा उत्तराखंड में दिनांक 13 मार्च 2025 को रात्रि 11/30 के बाद होलिका दहन तथा दिनांक 15 मार्च 2025 को होली(छरड़ी, धुलेंडी)पर्व मनाया जाने की घोषणा की गई।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें