श्री राम कथा में भजन गायक महेश चौधरी के भजनों की धूम

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ नगर के अंबेडकर पार्क में चल रही श्री राम कथा के दूसरे दिन क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक महेश चौधरी व श्री कृष्ण शुक्ला के भजनों की धूम रही
उल्लेखनीय है कि इन दिनों नगर में श्री राम कथा की धूम मची हुई है दूर दराज क्षेत्रों से भक्तजन यहाँ कथा श्रवण हेतु पहुंच रहे है कथा के दौरान स्थानीय भक्त व भजन गायक महेश चौधरी ने श्री राम को समर्पित सुन्दर भजन गाकर श्रद्वालुओं को भाव विभोर कर दिया उनके भजनों पर भक्त जन तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन करते रहे व उनके द्वारा गाये गये सुन्दर भजन की प्रशंसा की
श्री राम कथा श्रवण को आये श्री चौधरी ने कहा कि श्री राम कथा हेतु जो भी सेवा का अवसर मिलेगा वे उसे अपना सौभाग्य समझगें
इस अवसर पर भवानी शंकर कुलदीप मिश्रा श्री कृष्ण शुक्ला सहित अनेकों भक्तजन मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad