विकास खण्ड ओखलकाण्डा में अटल उत्कृष्ट विद्यालय पतलोट विज्ञान ड्रामा में विजेता

ख़बर शेयर करें

खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया सुलोहिता नेगी के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यू में विज्ञान महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें शीर्षक “टीको की कहानी” पर अटल उत्कृष्ट एस बी एस एम राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट नैनीताल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न उप विषयों में प्रदर्शो को प्रस्तुत किया गया।
जूनियर वर्ग में पर्यावरण अनुकूल सामग्री में राजकीय इंटर कालेज खनस्यू से भावना आर्या, स्वास्थ्य और स्वच्छता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से विनीता फुलारा, पर्यावरण सम्बन्धी चिन्ताए सम्बन्धित उप विषय में मोहित सिंह प्रथम तथा राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट से आदित्य मटियाली द्वितीय व राजकीय इंटर कालेज खनस्यू से भावना महतोलिया तृतीय, तथा हमारे लिए गणित के लिए राजकीय इंटर कालेज पतलोट से जगदीश चन्द्र प्रथम व डिकर सिंह द्वितीय रहे।

यह भी पढ़ें 👉  समूचे कुमाऊं व तराई-भाबर क्षेत्र के हजारों न्यूरो रोगियों के लिए बरदान साबित हुए हैं न्यूरो सर्जन अभिषेक राज

सीनियर वर्ग में सूचना और प्रोद्योगिकी में राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यू से योगेश सिंह बर्गली प्रथम, पर्यावरण अनुकूल सामग्री में राजकीय इंटर कॉलेज पश्या से कविता फुलारा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यू से दीक्षा चिलवाल द्वितीय, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेडचूला से गरिमा नेगी तृतीय तथा स्वास्थ्य और स्वच्छता में राजकीय इंटर कालेज पश्या से मोहित फुलारा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यू से त्रिलोक सिंह बर्गली द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुरमीडार से आनन्द सिंह रावत तृतीय तथा परिवहन और नवाचार में राजकीय इंटर कॉलेज चकडोबा से हिमांशु मटियाली प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज भीड़ापानी से मोहित कुमार द्वितीय, राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज नाई से विक्रम सिंह नयाल तृतीय तथा पर्यावरण सम्बन्धी चिन्ताए उप विषय पर राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज नाई से नीरज नयाल प्रथम, पूजा नयाल द्वितीय व ममता नयाल तृतीय रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थानी कविताओं की शान थे कन्हैया लाल सेठिया

इससे पूर्व प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यू श्री रणविजय सिंह, ब्लाक समन्वयक प्रधानाचार्य श्री आशुतोष साह अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज पतलोट ,अभिभावक शिक्षक समिति के अध्यक्ष व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया गया।
ब्लाक समन्वयक आशुतोष साह ने बताया कि इस अवसर पर 16 विद्यालयों द्वारा महोत्सव की विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। श्री साह ने बताया कि विज्ञान महोत्सव जैसी गतिविधियों से बच्चों की सृजनात्मक क्षमता व कल्पनाशीलता में वृद्धि होती है। अब प्रथम व‌ द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तर पर 4 नवम्बर को हल्द्वानी में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अयोध्या के इस कीर्तिशाली राजा की कथा के श्रवण से होता है पितरों का उद्वार, भू लोक में ऐसा दुर्लभ तीर्थ सिर्फ और सिर्फ उत्तराखण्ड में

श्री रणविजय सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खनस्यू ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिसमें सह समन्वयक इन्द्र सिंह रमोला, चन्द्र प्रकाश भण्डारी, शेर सिंह बिष्ट,हरीश श्रीवास्तव, मोहम्मद सुहैब वारसी, अर्जुन सिंह, राकेश कुमार, सुल्तान सिंह, न्यूटन, संदीप कुमार, अरुण सिंह मेहरा, विनोद कुमार जोशी, प्रियंका सिंह, ममता आगरी, गीता जोशी, हेमा पन्त , निम्मी फोनिया, तनु रावत, बुशरा फिरदौस, रजनी रावत, जितेन्द्र सिंह, भुवन चंद्र पांडेय, संजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।संचालन श्रीमती ममता कबड़वाल द्वारा किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad