कुंभ की शुरुआत के साथ ही लोहड़ी और खिचड़ी त्यौहार के चलते धर्म नगरी काशी में भक्तों का विशाल हुजूम उमड़ पड़ा है।

ख़बर शेयर करें

 

 

*वाराणसी/*

ऐसे में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार दर्शनार्थियों की सुरक्षा, व्यवस्था, संदिग्धों और आपराधिक कृत्य कारित करने वालों तथा हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के समस्त थाने और चौकियों को ‘आपरेशन चक्रव्यूह’ अभियान चलाकर नकेल कसने को प्रतिबद्ध हो चुकी है।*
इसी क्रम में सोमवार को दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि तिवारी ने भोर चार बजे से ही अपने मातहतों के साथ न केवल दशाश्वमेध इलाके का बल्कि विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों और सड़क पर चक्रमण कर लोगों को आगाह किया।
लाउड हेलर के साथ पुलिस चौकी की टीम ने गंगा घाटों, सड़क व गलियों में अतिक्रमण करने वालों को न केवल खदेड़ा बल्कि फालतू बैठे लोगों, भिखारियों को भी चलता किया। यही नहीं चौकी प्रभारी ने गलियों में अपनी दुकानों से आगे बढ़कर अतिक्रमण किए दुकानों को उनकी तयशुदा हद तक सीमित किया। उन्होंने संदिग्ध दिख रहे लोगों से पूछताछ कर उनका वैरिफिकेशन भी किया।
चौकी प्रभारी ने गेट नंबर दो पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ को भी निस्तारित किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad