वरिष्ठ समाज सेवी देवी दत्त काण्डपाल के निधन पर वर्कर्स यूनियन के महामन्त्री कैलाश चौसाली ने व्यक्त किया शोक

ख़बर शेयर करें

 

शांतिपुरी/क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता देवी दत्त कांडपाल के निधन पर सेंचुरी पेपर मिल वर्कर्स यूनियन के महामंत्री कैलाश चौसाली ने आज उनके आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र भुवन चन्द्र काण्डपाल व परिजनों से भेंट कर शोक व्यक्त किया तथा दिवगंत आत्मा की शान्ति की ईश्वर से प्रार्थना की
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री देवी दत्त कांडपाल मानवीय गुणों की अद्भुत मिसाल थे उनका जीवन संघर्षों की एक अलौकिक गाथा रही है उनके जीवन का अनुशासन हम सभी के लिए आदर्श है
श्री चौसाली ने कहा कि जिस आदर्श व सच्चाई को लेकर उन्होंने अपना जीवन व्यतीत किया व अपने आप में अनुकरणीय है

गौरतलब है कि श्री देवी दत्त काण्डपाल जी का सात दिसम्बर को निधन हो गया था और पीपल पानी संस्कार 18 दिसम्बर को है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad