लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उत्तराखंड शासन, उच्च शिक्षा अनुभाग, उच्च शिक्षा निदेशालय, जिलाधिकारी और मुख्य कोषाधिकारी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य में लागू समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) के क्रियान्वयन के लिए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान डॉ. गीता तिवारी पाण्डे को महाविद्यालय का यूसीसी नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
यूसीसी नोडल अधिकारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे ने महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों को जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के पश्चात हुआ है वे अनिवार्य रूप से यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराने के लिए जागरूक करते हुए विवाह रजिस्ट्रेशन, तलाक़, लिव इन रिलेशनशिप, वसीयत आदि को पंजीकृत करने और उत्तराखण्ड राज्य के निवासी और जो नागरिक राज्य की परिसीमाओं में रह रहा है पंजीकरण के उपरांत यू.सी.सी.कानून के अंतर्गत उसका समस्त डाटा संग्रहित रहेगा जिससे सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजना को आसानी से क्रियान्वित और लाभान्वित किया जा सकेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय में समस्त कर्मचारियों और प्राध्यापकों के विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के बाद हुआ है यूसीसी पोर्टल पर ऑनलाइन गतिमान है और शासन और उच्च शिक्षा से प्राप्त निर्देशों को अमल में लाने का प्रयास निरन्तर किया जा रहा है। डॉ. प्रदीप मंडल ने पीपीटी स्लाइड्स शो के माध्यम से यूसीसी पोर्टल की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ. गीता तिवारी, डॉ. हेम चन्द्र, डॉ. इन्द्र मोहन पन्त, डॉ. भारत सिंह डोबाल, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. प्रदीप मंडल, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. वीरेन्द्र सिंह दानू, डॉ. भूपेन्द्र औलख, वीणा सनवाल, हरीश जोशी, डॉ. कविता रावत आदि ने यूसीसी पोर्टल के माध्यम से अपने विवाह के पंजीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन पंजीकृत किया गया। यूसीसी कार्यशाला का संचालन यूसीसी नोडल अधिकारी डॉ. गीता तिवारी पाण्डे द्वारा किया गया।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें