महाविद्यालय में ई-ग्रंथालय अनुप्रयोग पर कार्यशाला

ख़बर शेयर करें

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार प्राचार्य के दिशा निर्देशन में ई-ग्रंथालय अनुप्रयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. बीना मथेला ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ऑनलाईन ई-लाइब्रेरी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। ई-ग्रंथालय नोडल अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र द्वारा छात्र-छात्राओं को कार्यशाला में आधुनिक तकनीकी युक्त ऑनलाईन ई-ग्रंथालय अनुप्रयोग की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष वीणा सनवाल ने ई-ग्रंथालय के माध्यम से पुस्तकों के डिजिटल उपयोग और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।

इस अवसर पर डॉ. कल्पना शाह, भावना दुम्का, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, मीना, कमला, शालिनी सनवाल, वैशाली, विजय सामंत, राजेश धामी, रेनू जोशी, सूरज सिंह राठौर, किरन, मनमोहन सिंह, दिव्यांशु, हेमन्त के अतिरिक्त कला, विज्ञान, वाणिज्य और बी.एड. विभागों के छात्र-छात्राएं, छात्र संघ के पदाधिकारी, प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन पुस्तकालय एवं वाचनालय समिति संयोजक डॉ. कल्पना शाह द्वारा किया गया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad