योग हमारे जीवन की अमूल्य निधि: अजय गुप्ता, विश्व योग दिवस के अवसर पर सेंचुरी में सामूहिक योग कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ/विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य मे सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर द्वारा सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता ने योग के महत्व के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा योग हमारे जीवन की अमूल्य निधि है शरीर को सदैव स्वस्थ्य रखनें के लिए नियमित योग का अभ्यास करना चाहिए अपने दैनिक कार्य के साथ- साथ रोजाना योग को समय देने से हम कई बीमारियां से मुक्त रह सकते है।अच्छा खानपान, योग,व सकारात्मक विचार से हम अपने जीवन मे खुशहाली लाते है तथा सुबह योग करने से ऊर्जा का संचार पूरे दिन हमें ऊर्जावान बनाये रखता है।

कार्यक्रम मे अरुण पाण्डेय, राजेश खत्री, जीतेन्द्र सरना, प्रकाश पाटिल, रविन्द्र सिंह , तुषार पटेल , बी एन तिवारी, रवि सिंह , हेमेंद्र राठौर सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad