माँ भद्रकाली मंदिर के मुख्य संरक्षक योगेश पंत सम्मानित

ख़बर शेयर करें

 

माँ भद्रकाली मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक योगेश पंत को क्षेत्र एवं मंदिर के विकास में निस्वार्थ भाव से लगातार किये जा रहे कार्य पर मंगलवार को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया श्रीमद् देवी भागवत कथा के दौरान उन्हें व्यास पीठ से प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य श्री सतीश लोहनी द्वारा सैकड़ों भक्तों के सानिध्य में सम्मानित किया गया इस अवसर कथावाचक व्यास श्री लोहनी ने कहा कि श्री योगेश पन्त जी ने मंदिर के विकास में अपना अपूर्व योगदान दिया है आगे भी उनका योगदान प्राप्त होता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि जनपद बागेश्वर के कमश्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली का दरबार परम आस्थाओ का केन्द्र है बीते वर्षों में योगेश पंत की अगुवाई में यहाँ बेहतर विकार कार्य सम्पन हुए मंदिर के विकास में उनका बड़ा ही अतुलनीय योगदान रहा है इधर श्री पंत का कहना है कि सब कुछ माँ भद्रकाली की कृपा है वे तो केवल निमित्त मात्र है
गौरतलब है कि भद्रकाली गांव के निकट ही कुचौली गाँव के रहने वाले श्री पंत मंदिर कमेटी के संरक्षक होने के साथ साथ यहाँ के आचार्य भी है माँ भद्रकाली के प्रति उनकी गहरी आस्था है। वे निस्वार्थ भाव से मंदिर के विकास के प्रति समर्पित है उनके द्वारा मंदिर परिसर के प्रांगण को भव्य स्वरूप प्रदान करने में बड़ा ही योगदान रहा है माँ भद्रकाली के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए उन्हें व्यास पीठ से सम्मानित किया गया उन्हें सम्मानित करते हुए कथा वाचक व्यास श्री सतीश लोहनी ने कहा कि श्री पंत जी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी की ओर से उनका धन्यवाद है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad