+ व्यापारी हित में कार्य करने की श्री पन्त ने दोहराई प्रतिबद्धता
+ हल्द्वानी में आयोजित बैठक में नगर निगम से नए वार्डो को व्यावसायिक टैक्स,( भवन कर ) से बाहर रखने की उठाई मांग
+ संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर के मार्गदर्शन में शीघ्र बनेगी संगठन की 21 सदस्यीय कोर कमेटी
हल्द्वानी ।
गायत्री एयरकान प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर एवं माँ भद्रकाली मन्दिर, कमस्यार घाटी बागेश्वर के मुख्य संरक्षक योगेश पंत को देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल मे प्रदेश संगठन मंत्री के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नगर के पुरुनानक मार्केट स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सर्व सम्मति से योगेश पन्त को बड़ी भूमिका निभाने का दायित्व प्रदान किया गया ।
संगठन को सशक्त व अधिक व्यावहारिक बनाए जाने के मद्देनजर बुलाई गई इस बैठक में योगेश पन्त ने साथ ही जसपाल कोहली को यातयात नगर इकाई का अध्यक्ष और राजकुमार सिंह नेगी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई ।
नई जिम्मेदारी मिलने पर योगेश पन्त ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारी बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया और सदैव व्यापारी हित में कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ।
बैठक में नगर निगम द्वारा गठित नए वार्डों को व्यावसायिक टैक्स ( भवन कर ) से मुक्त रखे जाने के मुद्दे पर योगेश पन्त ने कहा कि बतौर प्रदेश संगठन मंत्री, वह प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर के मार्ग दर्शन में एवं अन्य सभी पदाधिकारियों के सहयोग से इस ज्वलन्त मुद्दे पर मुखर होकर कार्य करेंगे ।
बता दें कि देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा लम्बे समय से नगर निगम से नए वार्डो में व्यवसायिक टैक्स ( भवन कर ) वापस लेने की अपेक्षा की जा रही थी, परन्तु शनिवार की बैठक में अब जोर- शोर के साथ यह मांग उठाई गई है।,
संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने के लिए 21 सदस्यों की एक कोर कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया,साथ ही हल्द्वानी महानगर इकाई के लिए शीघ्र सदस्यता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी ।
बैठक में व्यारियों ने हल्द्वानी की बदहाल सड़कों पर चिंता प्रकट की और यातायात नगर के ट्रांसपोर्टरों की मांगों पर भी विचार – विमर्श किया । इसी के साथ अक्टूबर माह में एक बड़ा व्यापारी अधिवेशन बुलाने पर भी विचार किया गया ।
बैठक में प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट ,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी, कुमाऊं मीडिया प्रभारी हरजीत चड्ढा,महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल,प्रदेश प्रभारी युवा आफताब हुसैन,अविनाश गुप्ता,विनय चौहान,पंकज सुयाल, बृजमोहन सिजवाली, रवि गुप्ता, मनोज खुलवे,हर्ष जलाल,विक्की योगी, माधो सिंह देवपा,वीरेंद्र सिंह रौतेला, आफताब आलम,श्याम सिंह नेगी,उमेश बेलवाल,संतोष गौड़,प्रेम सिंह परिहार,संदीप भैंसोड़ा,विनीत खुलवे, रमेश उपाध्याय,संदीप मिश्रा, जेड वारसी आदि समेत अन्य व्यापारी शामिल थे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
