विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद।

ख़बर शेयर करें

 

कैलाश पुजारी//द्वाराहाट विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव असगोली मंदिर में कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। गांव असगोली में हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्राचीन मंदिर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस विशाल भंडारे में आसपास से आये हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया तत्पश्चात भजन कीर्तन का आनंद उठाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के भंडारे से लोगों में भक्ति भाव तथा आस्था बनी रहती है और लोग भगवान के भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करते हैं। भंडारा शाम तक चलता है तथा भंडारे में स्थानीय लोगों का भी सहयोग होता है। भंडारे में आसपास सहित श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। इसी के साथ 5 जून यानी कल सोमवार से हनुमान मंदिर समिति की तरफ भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमे महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad