पर्वतो के पार एक अलौकिक दरबार

ख़बर शेयर करें

 

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ध्वज मंदिर एक ऐसा अलौकिक अद्भुत स्थल है जहां पहुंचकर मनुष्य की समस्त व्याधियां यूं शान्त हो जाती है जैसे अग्नि की लौ पाते ही तिनका भस्म हो जाता है मंदिर प्रांगण से कुछ ही नीचे अद्भुत गुफा में विराजमान बाबा खण्डनाथ जी के दर्शन से लोग धन्य हो उठते हैं यहाँ पर गणेश जी की भी एक अद्भूत गुफा है माता जयंती को सर्मर्पित इस देवी के दरबार में दूर दूर से भक्तों की आवाजाही लगी रहती है समय-समय पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम यहां आयोजित होते रहते हैं यह मंदिर पिथौरागढ़ की सबसे ऊंची चोटियों में एक है यहां से चारों तरफ का वातावरण बड़ा ही मनमोहक वह अद्भुत सौंदर्य को समेटे हुए हैंस्कंद पुराण के मानस खंड में इस क्षेत्र का बड़ा ही सुंदर उल्लेख मिलता है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad