लालकुआं/ आर्दश रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्री राम लीला के द्वितीय दिवस का भव्य शुभारम्भ सेंचुरी मिल के एच० आर० हैड अरुण प्रकाश पाण्डेय ने किया । गणेश पूजा व दीप प्रज्वलन कर भक्तसमुदाय को सम्बोंधित करते हुए श्री पाण्डे ने कहा वे प्रभु श्री राम के इस मंच में आप सभी के बीच में प्रभु की कृपा के पात्र के रुप में स्वंय को धन्य महसूस कर रहे है।
अपने सम्बोंधन में श्री पाण्डेय ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा जीवन में मर्यादा व कर्तव्य का स्थान सबसे ऊचाँ है।जीवन पथ पर कैसा भी संकट आ जाए मनुष्य को मर्यादा व कर्तव्य का परित्याग कभी नही करना चाहिए, यह सीख हमें प्रभु श्री राम के जीवन से ग्रहण करनी चाहिए। साथ ही उन्होनें अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि उन्हें थाईलैंड में भी श्री राम की लीला देखने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है वहां से उन्होंने यह अनुभव किया कि हर वर्ग का आस्थावान भक्त प्रभु श्री राम के चरणों में प्रीत रखता है
विशिष्ट अतिथि मिल के महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा ने कहा कि श्री राम के बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है राम ही जीवन के आधार हैं उन्होंने कहा जो प्राणी श्री राम की शरणागत है उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सतांपों से मुक्त है।
उन्होंने कहा प्रभु श्रीराम का जीवन चरित्र सत्य पथ की सीख देता है।इसलिए मनुष्य को समस्त बुराईयों से बचते हुए सदा अच्छे व सच्चे मार्ग पर चलना चाहिए यही जीवन की सार्थकता है। इसी में जीवन का आनन्द है। राम सेवा से बढकर आनन्द और कही नहीं
विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एस० के० बाजपेयी ने कहा धर्म व संस्कृति में भगवान श्री राम का व्यक्तित्व परम पूज्यनीय है श्री राम जी का पूरा जीवन आदर्श और संघर्षों से भरा पड़ा है ।राम एक आदर्श पुत्र ही नहीं बल्कि एक आर्दश पति और भाई होने के साथ-साथ एक आदर्श राजा भी रहे मर्यादा की हर सीमा में उनके आदर्श की झलक जीवन की जटिलताओं को सुनहरी राह दिखाती है। साथ ही उन्होनें श्री राम लीला के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा वे ईश्वर से प्रार्थना करतें है सभी का मंगल होवें
दितीय दिवस की श्री रामलीला के शुभारंभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरुला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी सी भट्ट व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष जीवन कबड्वाल भुवन पांडे बौबी संभल धन सिंह बिष्ट डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट तबला वादक डॉ नवीन चंद्र पांडे प्रेम नाथ पंडित विनोद श्रीवास्तव संजय जोशी नन्दू राणा सहित अनेकों मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें