एच सी एम स्कूल दौलिया में रामानन्द महाराज की सुधामय वाणी की धार से हनुमान कथा सुनकर भक्त हुए निहाल

ख़बर शेयर करें

 

हल्दूचौड़ के बच्ची धर्मा दौलिया क्षेत्र में स्थित क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान एच सी एम स्कूल में नव वर्ष की पावन बेला पर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना को लेकर विद्यालय प्रशासन ने श्री हनुमंत कथा का आयोजन किया गया कथा श्रवण के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे नव वर्ष के शुभ आगमन के अवसर पर आयोजित हनुमन्त कथा में क्षेंत्र के प्रसिद्ध कथावाचक पण्डित रमेश कोटिया ( रामानन्द महाराज) ने संगीतमय कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। लगभग 4 घण्टा चले उक्त धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी रही। इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। विद्यालय के प्रबंधक वर्ग ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ सभी आगन्तुकों का स्वागत किया कार्यक्रम में लालकुआं, बिन्दुखत्ता व हल्दूचौड़ क्षेत्र के तमाम श्रद्धालुओं ने भागीदारी अदा की। हनुमन्त कथा के दौरान वाद्य यंत्रों के साथ संगीतमय धुनों से पं. कोटिया ने माहौल भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक शौरभ पंत हिमानी पंत ने कहा कि नया साल सभी के जीवन में उल्लास उमंग का करे सभी सुखी रहें इसी कामना के साथ कथा का आयोजन प्रभु की कृपा से ही करवाया गया

हनुमान कथा के प्रसिद्ध मर्मज्ञ श्री रामानन्द महाराज (रमेश कोटिया) ने कहा रुद्र अवतार हनुमान जी की महिमा अपरम्पार है। जो भक्त अपनें आराधना के श्रद्वापुष्प श्री हनुमान जी के चरणों में अर्पित करता है। उस भक्त को सहज में ही श्री राम जी कृपा प्राप्त होती है। उन्होंनें कहा महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। उनकी पावन कथा जीवन को धन्य करती है।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad