भद्रकाली दरबार पहुंची बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली

ख़बर शेयर करें

 

बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली यात्रा अपने 26 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए माँ भद्रकाली मन्दिर पहुंची यहाँ पहुंचने पर स्थानीय भक्त जनों ने डोली के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया भद्रकाली क्षेंत्र में भ्रमण के पश्चात डोली यात्रा यहाँ से अग्रिम पड़ाव की ओर रवाना हुई

बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशीला डोली के साथ आये डोली के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी एवं अन्य पंडितों ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर की परिक्रमा की, इस दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए डोली के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि देव स्थानों को चिह्नित और जागृत करने एवं विश्व शांति की कामना के लिए यह देव डोली पूरे उत्तराखंड में प्रतिवर्ष सभी 13 जिलों में भ्रमण कर हजारों पवित्र मंदिरों को स्पर्श करती हैं। उन्होंने कहा कि अनेकों ऐसे देव स्थल ऐसे हैं, जिन्हें लोग भूल चुके हैं। उन्हें चिह्नित कर दोबारा जागृत करने का उनके द्वारा संकल्प लिया गया है। इसी संकल्प को लेकर वह इस यात्रा में निकले हैं।
साथ ही उन्होंनें कहा कि माँ भद्रकाली जैसा तीर्थ दुनियां में कहीं नही है

यह भी पढ़ें 👉  जन अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने थामा इस पार्टी का दामन

ब्यूरो रिपोर्ट

Ad