लालकुआं। उत्तराखंड भ्रमण पर रवाना हुई बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा
बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा ने अपने 23वें वर्ष में प्रवेश करते हुए लाल कुआं नगर में भ्रमण के पश्चात अवंतिका कुंज देवी मंदिर में पूजा अर्चना एवं परिक्रमा की इसके बाद उक्त डोला अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव पहुंचा वहां भी पूजा अर्चना की गई।
बुधवार की प्रातः यहां अवंतिका कुंज देवी मंदिर में पहुंची बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली यात्रा ने अपने 23वें वर्ष में प्रवेश करते हुए लालकुआं नगर में भ्रमण किया। यहां बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली के साथ आई डोली के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी एवं अन्य पंडितों ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद मंदिर की परिक्रमा की, इस दौरान क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए डोली के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि देव स्थानों को चिह्नित और जागृत करने एवं विश्व शांति की कामना के लिए यह देव डोली पूरे उत्तराखंड में प्रतिवर्ष सभी 13 जिलों में भ्रमण कर हजारों पवित्र मंदिरों को स्पर्श करती हैं। उन्होंने कहा कि एक हजार देव स्थल ऐसे हैं, जिन्हें लोग भूल चुके हैं। उन्हें चिह्नित कर दोबारा जागृत करने का उनके द्वारा संकल्प लिया गया है। इसी संकल्प लेकर वह एक माह की इस यात्रा में निकले हैं। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की यात्रा हर की पौड़ी हरिद्वार से 11 मई को शुरू हुई थी. इस यात्रा का समापन 9 जून को गंगा दशहरा के दिन विशोन पर्वत में किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, रविशंकर तिवारी, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह राणा, महामंत्री दिनेश लोहनी, उप सचिव विनोद पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी जीवन कबडवाल, भुवन पांडे, गुरदयाल सिंह मेहरा, धन सिंह बिष्ट, हरीश बिसौती, राजकुमार सेतिया, मंदिर के पंडित चंद्रशेखर जोशी, डोली यात्रा के अध्यक्ष रूप सिंह बजियाला, कुंवर सिंह राणा, इंद्र भूषण बड़ॉनी, पंडित उदय राम चमोली, मनोज राणा, रघुवीर सिंह नेगी और बाबू गुप्ता सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें