शिव सहस्त्रनाम से की गई भोलेनाथ की आराधना मां अवंतिका मंदिर में चल रहे श्री शिव महापुराण में उमड़ रहा है श्रद्धालुओं का सैलाब

ख़बर शेयर करें

लालकुआं/ अजय उप्रेती/ नगर के मां अवंतिका देवी मंदिर में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के आठवें दिन आज शिव सहस्त्रनाम के द्वारा श्रद्धालुओं ने सदा शिव भोलेनाथ की आराधना की इस दौरान कथा वाचक हिम संत पंडित दुर्गा दत्त त्रिपाठी ने कहा कि शिव सहस्त्रनाम के द्वारा किसी भी प्रकार के संकट में घिरा हुआ मनुष्य इस प्रकार से निर्भय हो जाता है जैसे सूर्य की किरण पड़ते ही घनघोर अंधकार दूर हो जाता है आज शिव पार्वती विवाह उषा एवं अनिरुद्ध का विवाह योगेश्वर भगवान कृष्ण द्वारा बाणासुर का अहंकार दूर करना कुमार कार्तिकेय द्वारा तारकासुर का वध करना आदि विभिन्न पौराणिक प्रसंग सुनाते हुए श्रद्धालुओं को श्री शिव महापुराण की कथा में गहरा गोता लगवाया उन्होंने शिव आराधना का महत्व बताते हुए कहा कि शिव के उपासक को शनि का प्रकोप नहीं सताता है क्योंकि जो शिव भक्त है उसका अमंगल करने की शक्ति इस संपूर्ण ब्रह्मांड में किसी के पास नहीं है इस अवसर पर प्रधान पुजारी पंडित चंद्रशेखर जोशी भास्कर पांडे हिमांशु पांडे के अलावा रमाकांत पंत अजय उप्रेती पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा पवन चौहान कैलाश पंत पूरन रजवार सुरेंद्र लोटनी राजेंद्र खनवाल मनोज पांडे भूपाल सिंह रावत भावनाथ पंडित भरत सिंह जगदीश चंद्र अग्रवाल किशन सिंह मेहता राजेंद्र अग्रवाल जीवन भंडारी पंकज तिवारी उमेश राणा देवेंद्र रजवार इष्ट देव तिवारी कमलेश यादव सचिन गुप्ता पंकज पांडे हरीश भट्ट नवीन तिवारी खड़क सिंह उर्मिला मिश्रा तारा पांडे हेमा तिवारी शोभा जोशी नीमा पांडे मुन्नी पांडे बीना जोशी मीना सपरा समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad