भागवत कथा मिटाती है, जीवन की ब्यथा: दयाकृष्ण शास्त्री तीसरे दिन की कथा में उमड़े श्रद्धालु , श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से आध्यात्मिक की बिखरी अनोखी छटा

ख़बर शेयर करें

 

बिन्दुखत्ता के राजीव नगर में नेगी आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में अध्यात्म का अनोखा संचार बना हुआ है। सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन कथा में भाग लेकर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं । आज तीसरे दिन की पावन कथा में ध्यान योग सहित भगवान के विभिन्न चरित्रों का विशेष वर्णन किया गया । यहां चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन गोकर्ण धुंधकारी की कथा के साथ प्रभु के अनेक पावन चरित्रों का सुन्दर वर्णन हुआं। भगवान के पावन चरित्रों का वर्णन करते हुए कथा वाचक व्यास श्री दयाकृष्ण शास्त्री ने कहा जीवन का सार है श्रीमद् भागवत कथा, यह पावन कथा ज्ञान, कर्म, आध्यात्म और जीवन कल्याण का मार्ग प्रदर्शित करती है भवसागर पार होनें का सुन्दर सेतु है।श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से समस्त पापों हरण होता है

 l

तीसरे दिन की पावन कथा में आज योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का सुन्दर वर्णन किया गया

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad