विद्वान आचार्य दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री तथा पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गा पाल ने माँ काली पूजन कर मांगा सर्व मंगल का आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ उत्तराखंड के प्रख्यात कथावाचक विद्वान आचार्य दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री जी तथा पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने हल्दूचौड़ के डूंगरपुर गांव स्थित मां काली दरबार में पूजन अर्चन करते हुए सर्व मंगल का आशीर्वाद मांगा उनके साथ श्री महंत राजेंद्र गिरी महाराज भी उपस्थित रहे कथावाचक दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री जी आज पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल के आवास मातृ सदन पर पहुंचे जहां श्री दुर्गापाल जी के परिजनों एवं ग्राम प्रधान मीना भट्ट के परिजनों ने उनका तिलक वंदन कर अभिनंदन किया

इस दौरान प्रस्थान से पूर्व दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री जी हरिश्चंद्र दुर्गापाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल तथा मंदिर के महंत राजेंद्र गिरी महाराज जी ने मां काली दरबार में पूजन अर्चन किया उल्लेखनीय है कि विद्वान आचार्य दुर्गा दत्त त्रिपाठी शास्त्री जी द्वारा रामायण में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की गई है तथा पूर्व में विद्वान संत महात्माओं के साथ समस्त वेद पुराणों का गहनता से अध्ययन कर चुके हैं उनकी गिनती उत्तराखंड के प्रकांड विद्वानों में की जाती है जो बाल ब्रह्मचारी हैं तथा सिर्फ एक समय फलाहार लेते हैं//// अजय उप्रेती///

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad