कैलाश से रविवार को आयेगी माँ नन्दा की छतौली भव्य स्वागत की तैयारियाँ

ख़बर शेयर करें

 

माँ नन्दा राजराजेश्वरी की छतोली चार सितम्बर रविवार को कैलाश क्षेत्र हिमालय से बिन्दुखत्ता माँ भगवती मन्दिर के प्रांगण में पहुंचेगी छतोली के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर है मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरि बल्लभ शास्त्री व प्रबंधक रमेश कुनियाल ने बताया कि माँ की छतोली कैलाश से यहाँ पहुचने पर छतोली के दर्शन व स्वागत करने के लिए भक्तजन भारी संख्या में उपस्थित रहेगें छतोली सांय पाँच बजे यहाँ पहुंचेगी उन्होनें बताया माँ के स्वागत में रात्रि 8 बजे से भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माँ भगवती के परम भक्त प्रसिद्ध युवा लोक कलाकार संगीतकार दर्शन फर्स्वाण व लोक गायिका नेहा कोरंगा के भजनों की धूम रहेगी उन्होने कार्यक्रम में अधिक से अधिक भक्तों से पहुंचने का आवाहन किया है

इधर कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक जोशी
सचिव संजू देवराड़ी उपसचिव जगदीश देवराड़ी उप प्रबन्धक विनोद देवराडी कोषाध्यक्ष शम्भू प्रसाद जोशी प्रचार मंत्री सूरज देवराड़ी सहायक रमेश चंद्र पुरोहित, किशन बिष्ट,कविराज धामी, देवू बिष्ट,सुरेश देवराड़ी, केदार दत्त जोशी ,रमेश चंद्र देवराड़ी, पीताम्बर जोशी,भवानी दत्त सती, आदि ने भी श्रद्वालुओं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में माँ के भव्य दर्शन व भजन-कीर्तन में पहुंचने का आवाहन किया है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad