बिन्दुखत्ता के राजीव नगर कार रोड़ क्षेत्र में 9 नवम्बर से बहेगी श्रीमद्भागवत कथा की अद्भूत ज्ञान गंगा

ख़बर शेयर करें

 

*🌹💥 बिन्दुखत्ता के राजीव नगर कार रोड़ क्षेत्र में 9 नवम्बर से बहेगी श्रीमद्भागवत कथा की अद्भूत ज्ञान गंगा*
*🌹💥प्रसिद्व कथा वाचक दया कृष्ण शास्त्री जी की सुधामय वाणी की धार से कथा का श्रवण कर धन्य होगें श्रद्वालु* *🌹💥 नेगी परिवार के आवास पर योगेश्वर प्रभु भगवान श्रीकृष्ण की अलौकिक महिमां का होगा अद्भूत बखान* *🌹💥श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से बिन्दुखत्ता क्षेत्र में आध्यात्म की छटा होगी निराली* *🌹💥भागवत कथा का श्रवण है,कल्पवृक्ष के समान फलदायी:: दया कृष्ण शास्त्री जी *🌹💥कथा को लेकर विशेष उत्साह भव्य कलश यात्रा तैयारियां जोरों पर*

*🌹💥श्रीमद् भागवत की कथा में तीनों यानी भक्ति, ज्ञान और कर्म का सहज ही समावेश है।* *🌹💥श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान नेगी परिवारी जनों ने बताया 9 नवम्बर बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा से होगा समस्त परिवारी जनों ने क्षेत्र की समस्त जनता का आवाहन करते हुए कहा है कि लोक कल्याण की दृष्टि से आयोजित इस श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ में एवं कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने जीवन को कृतार्थ करें*////रमाकान्त पन्त////

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad