जिमि अमोघ रघुपति कर बाना एही भांति चलेऊ हनुमाना

ख़बर शेयर करें

किच्छा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर धर्मशाला में चल रही श्रीराम कथा में आज पवनसुत हनुमान का समुद्र पार कर अशोक वाटिका में जगत जननी माता से भेंट लंका दहन अक्षय कुमार वध इंद्रजीत द्वारा प्रभु राम लक्ष्मण को नागपाश में बांधना कुंभकरण वध मेघनाथ वध रावण वध का बहुत ही सुंदर प्रसंग सुनाया गया कल प्रभु राम का राज्याभिषेक के साथ श्री राम कथा को विश्राम दिया जाएगा
प्रख्यात कथावाचक डॉ अवधेश मिश्र किंकर ने कहा कि जैसे ही माता सीता के बारे में पवनसुत हनुमान को पता चला कि लंका का राजा रावण उन का हरण कर ले गया है तो उन्होंने विशाल समुद्र को निमिश मात्र में ही पार कर दिया कहा गया कि जिमि अमोघ रघुपति कर बाना एही भांति चले हनुमान अर्थात जिस तीव्र गति से प्रभु राम का बाण छूटता है उसी तीव्र गति से पवनसुत हनुमान समुद्र लांघकर लंका पहुंच गए उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके मार्ग में तमाम प्रकार की बाधाएं आई कहीं मैनाक पर्वत का प्रलोभन तो कहीं उनकी परीक्षा लेने के लिए सुरसा सामने खड़ी हो गई इसे पार कर जब आगे बढ़े उस सिंघिका और लंकिनी नाम के राक्षस उनके मार्ग में खड़े हो गए लेकिन प्रभु राम की आज्ञा का पालन करते हुए और उन्हीं का सुमिरन करते हुए पवनसुत हनुमान अपना अभीष्ट प्राप्त कर लेते हैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की कृपा से कहा गया कि गरल सुधा रिपु करहिं मिताई गोपद सिंधु अनल शितलाई अर्थात विष अमृत के समान हो गया लंकिनी नाम की राक्षसी उनके चरणों में गिर गई विशाल समुंद्र गाय के पांव के खुर के समान हो गया और प्रचंड अग्नि शीतल वायु के समान हो गई कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मानव उत्थान सेवा समिति के प्रभारी सदगुरुदेव श्री सतपाल महाराज जी के परम भक्त महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि कल सुबह 8:00 बजे से हवनअनुष्ठान पूर्णाहुति के बाद 11:00 से 1:00 तक विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए हुए संत महात्माओं का आशीर्वचन होगा तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन होगा उन्होंने कहा कि विशाल भंडारे के आयोजन के बाद श्री राम कथा को विश्राम दिया जाएगा उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से भंडारे में प्रसाद लेने की अपील की है इस दौरान महात्मा प्रचारिका बाई महात्मा हेमंती बाई महात्मा प्रभाकरानंद महात्मा आलोकानंद के अलावा मुख्य यजमान सियाराम अग्रवाल उनकी धर्मपत्नी सविता अग्रवाल ग्यारसी लाल अग्रवाल गिरधारी लाल मदन मोहन गर्ग विजय बंसल प्रहलाद खुराना नरेश मित्तल खेमकरण सुरेंद्र गुप्ता संजय गुप्ता हीरालाल प्रेमशंकर सर्वेश गुप्ता एडवोकेट सोमबीर सिंह देवेंद्र कांडपाल नंदन सिंह रावत महेश पांडे भगवानदास स्वामीनाथ पंडित मनीषा गुप्ता ममता सुनीता मंजू अग्रवाल सावित्री गंगवार निशा वर्मा आस्था गुप्ता पूनम सिंह संजना श्वेता राधा कांडपाल मोहन पांडे इंदर सिंह नयाल माला सिंह हिमांशी मौर्या शंभू दास नैनवाल नंदी भट्ट समेत सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad