हनुमान जन्मोत्सव में हनुमान जी को दिये जायेंगे 16 करोड हरि नाम गिफ्ट श्रील् नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में हनुमान जन्मोत्सव की जोरदार तैयारियां

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ के परमा गांव स्थित श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम में 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जन्मोत्सव को भव्य एवं दिव्य रूप देने के लिए आश्रम द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही है आज यहां शैल शक्ति  से वार्ता करते हुए आश्रम के प्रबंधक स्वामी रामेश्वर दास जी ने बताया कि 6 अप्रैल बृहस्पतिवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे 16 करोड भगवान के नाम अर्पित किए जाएंगे

 

यह भी पढ़ें 👉  महातीर्थ प्रयागराज : जहाँ सृष्टिकर्ता ब्रह्मा जी ने सृष्टि का प्रथम यज्ञ किया था सम्पन्न, + अनेकानेक पौराणिक मन्दिरों एवं अलौकिक स्थलों की आभा से आलोकित है सम्पूर्ण तीर्थ क्षेत्र

उन्होंने बताया कि इसमें 1600 भक्तों के द्वारा सामूहिक रूप से हिस्सा लिया जाएगा तथा एक भक्त द्वारा 64 माला हरी नाम का जाप अर्थात 100000 हरि नाम जपे जाएंगे उन्होंने कहा कि 16 सौ भक्तों द्वारा 64 माला के लिहाज से लगभग 17 करोड है जो संख्या लगभग 17,6947200 से ज्यादा हरि नाम का जाप होगा स्वामी रामेश्वर दास जी ने कहा कि कलिकाल में हरे कृष्ण महामंत्र समस्त प्रकार की व्याधियों को दूर करने वाला है और इस महामंत्र का जाप करने से उनके अन्य भक्त भगवान हनुमान जी की कृपा सदैव प्राप्त हो जाती है उन्होंने कहा कि हरे कृष्ण महामंत्र के जाप करने से प्रभु राम माता जानकी और शेष अवतार लक्ष्मण की कृपा सदैव भक्तों पर बरसती रहती है उल्लेखनीय है कि श्रील नित्यानंद प्रभुपाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ वर्तमान में कुमाऊं का सबसे बड़ा गौधाम है जहां निराश्रित गोवंश को आश्रय दिया जा रहा है जिनकी संख्या वर्तमान में पंद्रह सौ के लगभग है इस दौरान प्रमुख गौ भक्त गोपीनाथ दास तथा नारद मुनि दास भी उपस्थित थे 6 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक हरिनाम महामंत्र जाप के पश्चात सायं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा स्वामी रामेश्वर दास जी ने हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक लोगों से इस महान ज्ञान यज्ञ में हिस्सा लेने की अपील की है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad