जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमन्त भट्ट ने ” सत्य साधक गुरुजी ” का अपने आवास पर किया भव्य स्वागत जागेश्वर महिमा पर लिखी पुस्तक भी भेंट की

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ( नैनीताल ), सनातन हिन्दू संस्कृति के सजग प्रहरी के रूप में लोकप्रिय, श्री जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमन्त भट्ट ने आज यहाँ अपने आवास पर ” सत्य साधक गुरु जी ” का भव्य स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर प्रधान पुजारी श्री भट्ट द्वारा जागेश्वर धाम की अलौकिक महिमा पर लिखी गयी एक पुस्तक भी गुरु जी को सप्रेम भेंट की गयी। पुस्तक को प्रसाद स्वरूप गृहण करते हुए पीताम्बरी माई के महान भक्त सत्य साधक गुरुजी ने इसे भगवान नागेश की कृपा मानते हुए स्वयम को धन्य बताया ।
श्री गुरु जी ने कहा कि जागेश्वर धाम में नित्य पूजित सदा विराजित भगवान नागेश की अलौकिक महिमा अनन्त काल से भूमण्डल में व्याप्त है । उन्होंने कहा ऋृषि- मुनी, त्यागी- तपस्वी, सन्त-महात्मा, देव- दनुज एवं जीवमात्र का कल्याण करने वाले भगवान नागेश के सानिध्य में रहकर प्रधान पुजारी हेमन्त भट्ट जागेश्वर धाम में लोक मंगल की भावना से निष्काम सेवाएं समर्पित करते आ रहे हैं । श्री सत्य साधक गुरु जी ने कहा ऐसा महान सौभाग्य भगवान शिव की विशेष कृपा का ही प्रतिफल है ।
यहाँ बताते चलें कि जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमन्त भट्ट का परिवार पूर्व से ही यहाँ परम्परानुरूप पूजन कार्य एवं समस्त धार्मिक अनुष्ठान आदि दायित्वों का निर्वहन करता आया है। उसी पवित्र परम्परा को जीवन्त रखते हुए वर्तमान में श्री हेमन्त भट्ट बतौर प्रधान पुजारी, इस धाम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
आज श्री हेमन्त भट्ट द्वारा सत्य साधक गुरु जी को अपने हल्द्वानी स्थित आवास पर पधारने का विनम्र आग्रह किये जाने पर श्री गुरुजी सायंकाल उनके आवास पर पहुंचे, जहाँ श्री हेमन्त भट्ट की अगुवायी में गुरु जी का भव्य स्वागत किया गया ।
यहाँ यह भी बताते चलें कि जगद्जननी बगलामुखी देवी, जिन्हें पीताम्बरा अथवा पीताम्बरी देवी भी कहा गया है, के महान साधक गुरुजी इन दिनों कुमाऊं प्रवास पर हैं। कुछ समय के लिए वह भक्तों के कल्याणार्थ हल्द्वानी में भद्रकाली देवी मन्दिर के मुख्य आचार्य योगेश पन्त के आवास पर ठहरे हुए हैं, जहाँ हल्द्वानी नगर के अलावा आस-पास क्षेत्रों से अनेक श्रद्धालु भक्त एवं समस्याग्रस्त लोग नित्य ही बड़ी संख्या में पहुंच कर गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
इस अवसर पर श्री हेमन्त भट्ट के अलावा वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त, वरिष्ठ समाजसेवी ललित पन्त व पीताम्बरी माई के अनेक भक्तगणों ने सत्य साधक जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया
मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad