फलाहारी मन्दिर में हवन पूजन व भण्ड़ारा आयोजित सैकड़ों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ / शरद पूर्णिमां के पावन अवसर पर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल कामना को लेकर नगर के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर फलाहारी आश्रम में आज विराट भंडारे का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  दुर्लभ रहस्य :लोक देवताओं के गुरु गोरखनाथ जहाँ धाम में सतयुग से प्रज्जवलित है अखण्ड धूनी

 

इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ एवं भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ भारी वर्षा के बावजूद भक्तजनों ने बड़ी संख्या में भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया

यह भी पढ़ें 👉  दुर्लभ रहस्य :लोक देवताओं के गुरु गोरखनाथ जहाँ धाम में सतयुग से प्रज्जवलित है अखण्ड धूनी

इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह संतोष कुमार पाण्डे अमित श्रीवास्तव जितेन्द्र सिंह आर० के० मिश्रा भवानी सिंह तिवारी एके सिह चंदेल कैलाश चौसाली सुभाष नागर सहित अनेक भक्त जन मौजूद रहें

 

Ad