दतिया के हनुमान गढ़ी मन्दिर में सत्य साधक विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी ने शुरू की 36 दिवसीय साधना ब्रहमाण्ड़ की सर्वोपरि शक्ति विराजमान है दतिया मे सात नवम्बर को होगा विराट महायज्ञ परमेश्वरी माई पीताम्बरा के दर्शन को देश व दुनियां से आते है भक्तजन

ख़बर शेयर करें

 

*दतिया के हनुमान गढ़ी मन्दिर में सत्य साधक विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी ने शुरू की 36 दिवसीय साधना ब्रहमाण्ड़ की सर्वोपरि शक्ति विराजमान है दतिया मे
*सात नवम्बर को होगा विराट महायज्ञ परमेश्वरी माई पीताम्बरा के दर्शन को देश व दुनियां से आते है भक्तजन
*महाभारत काल के इतिहास की गाथा समेटे है,यह मंदिर यहां नही ली जाती है,झूठी सौगंध*

*बनखण्डेश्वर मंदिर है,अटूट आस्था का केन्द्र*
*शिशुपाल के मित्र दंतवक्र से जुड़ा है दतिया का इतिहास*
*राष्ट्रगुरु पूज्यपाद अनन्तश्री की यादें महकती है,यहां के कण कण में*
दतिया(मध्य प्रदेश)/*मध्य प्रदेश में स्थित दतिया शहर का महत्व सम्पूर्ण भारत वर्ष की आध्यात्म की विरासत में अद्भूत व अतुलनीय है।ब्रहमास्त्र शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माई पीताम्बरा का दरवार स्थित होनें के कारण दतिया को पावन धाम का दर्जा प्राप्त है।महाभारत काल की स्मृतियों को अपनें आंचल में समेटे दतिया धाम में माई पीताम्बरा के दर्शनों हेतु देश व विदेश से भक्तजनों की आवाजाही निरंतर लगी रहती है इस दरवार के प्रति प्रवासी उत्तराखण्डवासियों की भी गहरी आस्था है दतिया शहर में स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर भी पौराणिक आस्था का परम केन्द्र है महाबली हनुमान के इस पावन दरबार में सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डेय गुरुजी ने लोक कल्याण की दृष्टि से नवरात्रि के प्रथम दिन से 36 दिवसीय माँ पीताम्बरी की साधना आरम्भ कर दी है साधना 7 नवम्बर तक चलेगी तत् पश्चात् माँ को समर्पित विराट महायज्ञ का आयोजन होगा
इस आशय की जानकारी देते हुए माँ पीताम्बरी के भक्त एवं उत्तराखण्ड सरकार के पूर्व दर्जा राज्य मन्त्री ललित पंत ने बताया कि सात नवम्बर को देश के तमाम राज्यों के भक्तजन दतिया पहुंचकर माँ पीताम्बरी के महायज्ञ में भाग लेगें उन्होंने बताया यज्ञ को लेकर समूचे देश में विशेष उत्साह है श्री पंत ने कहा उत्तराखण्ड से भी भक्तों का दल दतिया पहुंचकर यज्ञ में भाग लेगा उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध वैष्णवी शक्ति पीठ माँ भद्रकाली मन्दिर के आचार्य योगेश पंत भी दतिया पहुंचकर यज्ञ की अगुवाई करेंगे उन्होंने बताया जय माँ पीताम्बरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमवती नन्दन दुर्गापाल वरिष्ठ पदाधिकारी जन हेमंत बोरा बद्री केदार के वेद पाठी ब्रह्म मण हरिकृष्ण किमोठी कार्यक्रम को लेकर इन दिनों भक्तों के बीच ब्यापक तैयारियों में जुटे है
श्री पंत ने बताया हिमालय के प्रसिद्ध पौराणिक शक्ति पीठ बंगला धार के प्रसिद्ध संत श्री रामकृष्ण महाराज भी दतिया धाम में पहुंचकर महायज्ञ में भाग लेंगे
उन्होंने बताया देहरादून,हल्द्वानी, के अलावा दिल्ली,लखनऊ,मुंबई आदि महानगरों में प्रवास कर रहे पहाड़वासी समय समय पर दतिया पंहुचकर माई पीताम्बरी के दर्शन कर अपना जीवन धन्य करते है। भगवान श्री कृष्ण की आराध्या होनें के कारण ये केशवस्तुता भी कही जाती है
अनेक प्राचीन वैदिक संहिताओं तथा धर्म ग्रन्थों में महाविद्या बगलामुखी देवी के स्वरूप, शक्ति व लीलाओं का अत्यन्त विषद वर्णन मिलता है। दश महाविद्याओं में भगवती बगलामुखी को पंचम शक्ति के रूप में प्रतिष्ठा प्राप्त है। यथा-
प्रसंग वश यहां यह बताते चलें कि भारतवर्ष के मध्य प्रदेश राज्य अन्तर्गत दतिया नगर में स्थित पीताम्बरा शक्ति पीठ, भगवती बगलामुखी देवी के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है। इसकी नींव वर्ष 1920 में तत्कालीन महान सन्त पूज्यपाद राष्ट्रगुरु अनन्त श्री स्वामी जी महाराज द्वारा लोक कल्याण के पावन संकल्प के साथ रखी गयी थी। यहीं से बगलामुखी देवी की साधना एवं पूजा-अर्चना पीताम्बरा स्वरूप में आरम्भ हुई और देखते ही देखते इस शक्तिपीठ की कीर्ति पूरे भारतवर्ष में फैल गयी और वर्तमान में तो मॉ का यह प्रसिद्ध शक्तिपीठ दुनिया भर के समर्पित साधकों के लिए एक महातीर्थ के रूप में लोक प्रसिद्ध है*।दतिया स्थित भगवती पीताम्बरी माई के इस शक्तिपीठ का पुरातन स्वरूप बड़ा ही आकर्षक, मनोहारी एवं परम शान्तिदायक था। नैसर्गिक वातावरण के बीच स्थित यह शक्तिपीठ तब चारों ओर से सघन वनों से घिरा हुआ था। आश्रम से लगे वन क्षेत्र में दिन के समय में भी अनेक वन्य जीव यत्र-तत्र निर्भय होकर विचरते रहते थे। ऐसे भी प्रशंग मिलते हैं जब हिंसक वन्य जीव आश्रम परिसर में आ कर शान्त भाव से घंटों बैठे रहते थे और महाराज के सानिध्य में मानो भक्ति का लाभ उठाते थे। हरे-भरे वृक्षों से आच्छादित आश्रम में नाना प्रकार के पक्षियों का मधुर कलरव यहां के दिव्य एवं मनोहारी वातावरण को और भी मोहक बना देता था। मन्द पवन के बीच रंग-विरंगे फूलों पर मंडराते भंवरों की गुंजन समूचे वातावरण में संगीत का अनुभव कराती प्रतीत होती थी। आश्रम में दूर-दूर से आकर सन्त-महात्मा एवं साधकगण नित्य ही शोभा पाते थे और पूज्यपाद अनन्त श्री महाराज जी के स्नेह,सानिध्य एवं मार्गदर्शन में मॉ भगवती पीताम्बरी देवी की कठोर व पवित्र साधना में रत रह कर अनेकानेक सिद्धियां अर्जित करते थे। सभी तरह की सिद्धियों में लोक कल्याण की पुनीत भावना सर्वोपरि रहती थी।आज भी शान्ति का यह स्वरुप यहां कायम है। महाभारत कालीन दंतवक्र के नाम के आधार पर दतिया का नाम जगत में प्रसिद्व हुआ दंतवक्र राजा शिशुपाल के परम मित्रों में एक थे। पीठ में स्थित वनखंडेश्वर मंदिर अश्वथामा की तपोस्थली के रुप में प्रसिद्व है कहा जाता है माई पीताम्बरी के दरवार में स्थित इस देव दरबार में झूठी कसम खाना महाअनर्थ का सूचक माना जाता है।दतिया देश के बुंदेलखंड प्रांत का एक शहर है। ग्वालियर से कुछ ही किमी० की दूरी पर यू०पी० की सीमा पर स्थित दतिया मध्य प्रदेश का लोकप्रिय तीर्थस्थलों में सबसे महत्वपूर्ण है।झांसी से यहां की दूरी पन्द्रह किलोमीटर है।इस मन्दिर के आसपास तीर्थ स्थलों की लम्बी श्रृखंला मौजूद है।यहां का किला भी अपनी पुरातन ऐतिहासिकता का प्रमाण देता है।
कुल मिलाकर दतिया में सात नवम्बर को आयोजित विराट हवन को लेकर समूचे देश के माँ पीताम्बरी भक्तों में विशेष उत्साह छाया हुआ है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad