हल्द्वानी में श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 26 सितम्बर से आरम्भ होनें जा रहा है शिव महापुराण की कथा को लेकर समूचे क्षेंत्र में जबरदस्त उत्साह है कथा का विश्राम 6 अक्टूबर को होगा परम भागवत धर्म मार्तण्ड श्री नमन कृष्ण भागवत किंकर महाराज जी सुधामय वाणी से महापुराण का वाचन करेगें
कथा के प्रमुख यजमान श्रीमती दीपा शर्मा पूर्व ग्राम प्रधान छड़ायल सुयाल हल्द्वानी एवं घनश्याम शर्मा पूर्व अध्यक्ष उत्तराखण्ड रेशम फेडरेशन उत्तराखण्ड ने बताया कथा स्थल ग्राम छड़ायल सुयाल विडला स्कूल के सामनें देवलचौड़ रामपुर रोड़ है उन्होने बताया सोमवार 26 सितम्बर को प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी उसके बाद नित्य पूजन के साथ दोपहर दो बजे से कथा आरम्भ होगी जो सांय साढ़े पाँच बजे तक चलेगी प्रतिदिन कथा का यही क्रम रहेगा 6 अक्टूबर को कथा का पारायण व्यास पूजन हवन यज्ञ व भण्डारे के साथ होगा उन्होनें अधिक से अधिक संख्या में भक्तजनों से कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित करने का आवाहन किया है
इधर श्री नमन् कृष्ण महाराज ने कहा भगवान शिव ही परमब्रहमा है,वे ब्रहमा के रुप में सृष्टि को उत्पन्न करते है,विष्णु के रुप में पालन करते है,और रुद्र के रुप में सहांर करते है।भगवान शिव से बढ़कर कोई नहीं है।जिसनें शिव तत्व को जान लिया है।उसका जीवन सार्थक हो जाता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें