अवन्तिका शक्तिपीठ में ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक पूजन अनुष्ठान

ख़बर शेयर करें

———-+———-+———–
प्रसिद्ध हिम सन्त आचार्य दुर्गा दत्त शास्त्री ने वैदिक परम्परा से किये कार्यक्रम सम्पन्न ,धर्म व संस्कृति के रक्षार्थ सामूहिक सहभागिता का किया आह्वान
लालकुआं ( नैनीताल ), धर्म, संस्कृति व महान सनातन मूल्यों के प्रचार – प्रसार, संरक्षण व विकास के उद्देश्य से आरम्भ किये गये पुस्तक पूजन
व शक्ति स्थलों को समर्पण अभियान के तहत आज यहाँ अवन्तिका शक्तिपीठ में ” जय माँ बगलामुखी” पुस्तक का पूजन अनुष्ठान विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। प्रसिद्ध राम भक्त रहे न्यायधीश स्वर्गीय श्री उमाशंकर पाण्डेय की मधुर स्मृति में लिखी गई पुस्तक का पूजन कार्यक्रम श्री बद्रीनाथ आश्रम सोमेश्वर से पधारे प्रसिद्ध हिम सन्त आचार्य दुर्गा दत्त शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न किया । उन्हीं के पावन सानिध्य में अवन्तिका मन्दिर के पुजारी आचार्य चन्द्रशेखर जोशी द्वारा अन्य धार्मिक कार्य पूर्ण किये गये ।
इस अवसर पर हिम सन्त आचार्य दुर्गा दत्त शास्त्री ने पुस्तक के लेखक रमाकान्त पन्त प्रधान सम्पादक ललित पन्त व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज के दौर में पुस्तकों का प्रकाशन करना आसान काम नहीं है, इस कार्य में परिश्रम व धन दोनों की आवश्यकता होती है जिसमे जन भागीदारी जरूरी हो जाती है। उन्होंने कहा कि धर्म व संस्कृति की रक्षार्थ जो भी लोग आगे बढ़कर अपना दायित्व निभा रहे हैं, उनको राज्य सरकार द्वारा समुचित सहयोग दिया जाना चाहिए।
आचार्य दुर्गा दत्त शास्त्री ने आगे कहा कि धर्म व सनातन संस्कृति को विधर्मियों से तो सदा से ही खतरा रहा है परन्तु आज बहुत सारे तथाकथित हिन्दू लोभ लालच व स्वार्थ में पड़कर सनातन के विरोध में खड़े हो जाते हैं। ऐसे तथाकथित हिन्दू धर्म स्थापना के मार्ग में ज्यादा खतरनाक हैं और इनसे ही सावधान रहने की आवश्यकता है।
शास्त्री जी ने सभी सनातन संस्कृति प्रेमियों को एकमत होकर आगे बढ़ने तथा सामूहिक रूप से धर्म की रक्षार्थ सार्थक प्रयास लगातार करते रहने का आहवान किया।
इस अवसर पर पंकज बिष्ट भाषकर मिश्रा प्रेस क्लब अध्यक्ष बी० सी० भट्ट वरिष्ठ पत्रकार अजय उप्रेती सम्पादक गीता भट्ट  सहित अनेक पत्रकार व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि पुस्तक का प्रकाशन नैनीताल पर्यटन एवं परिवहन विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा किया गया है

लोकेशन – लालकुआँ
रिपोर्ट – मदन मधुकर

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट फोन की गुलाम बनती भारत की नौजवान पीढ़ी

 

.

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad