जगतगुरु शंकराचार्य श्री राजराजेश्रराश्रम महाराज जी 28 सितम्बर को हल्द्वानी में शिव कथा में पहुंचकर भक्तों को देंगे आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें

 

हल्द्वानी में 26 सितंबर सोमवार से शुरु होने जा रहे श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ को लेकर समूचे क्षेत्र में विशेष उत्साह बना हुआ है कार्यक्रम की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही है प्रसिद्ध कथा वाचक श्री नमन कृष्ण महाराज जी यहां कथा का वाचन करेंगे छड़ायल सुयाल में आयोजित इस पावन कथा में देश के प्रसिद्ध साधु संत भी दर्शन देकर जनमानस को कृतार्थ करेगें जगतगुरु राज राजराजेश्रराश्रम महाराज जी भी यहाँ कथा में पहुंचकर अपने आर्शीवचनों से जनमानस को कृतार्थ करेंगे

यह जानकारी देते हुए कथा के मुख्य यजमान घनश्याम शर्मा ने बताया कि भगवान शिव की असीम कृपा से आयोजित होने जा रहे श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ को लेकर क्षेत्र में विशेष आध्यात्मिक उत्साह का वातावरण बना हुआ है उन्होंने कहा अनेकों तत्वदर्शी संत महात्माओं के कथा स्थल पर दर्शन होंगे

श्री शर्मा ने कहा पितृ जनों की असीम कृपा वआशीर्वाद से उन्हें श्री शिव महापुराण कथा कराने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है वे तो केवल निमित्त मात्र है उन्होनें कहा सारी कृपा गुरुजनों व भगवान शिव की है श्री शर्मा ने बताया 28 सितम्बर को जगत गुरु शंकराचार्य श्री राजराजेश्वराश्रम महाराज जी भी शिव कथा में पधारकर भक्त जनों को आशीवर्चन प्रदान करेगें

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad