राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बैशाली में ए डी एम वरुण पाण्डेय को सप्रेम भेंट की गयी ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक
————————————-
+ पुस्तक का अवलोकन कर बताया सराहनीय कार्य, लेखक वरिष्ठ पत्रकार रमाकान्त पन्त का जताया आभार
बैशाली ( गाजियाबाद ), राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में तैनात ए डीएम वरुण पाण्डेय को आज यहाँ बैशाली ( गाजियाबाद ) में सप्रेम एवं आदरपूर्वक “जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक भेंट की गयी। ए डी एम वरुण पाण्डेय जिला भदोही ग्यानपुर क्षेंत्र के रहने वाले है यहाँ एक धार्मिक समारोह में उन्हें यह पुस्तक भेंट की गयी
श्री पाण्डेय ने पूर्व न्यायधीश स्व० श्री उमाशंकर पाण्डेय की मधुर स्मृति में लिखी गयी इस पुस्तक को आध्यात्मिक जगत में बेहद उपयोगी बताया तथा कहा कि वे स्व० श्री पाण्डे जी से परिचित थे वे एक कर्तव्य निष्ठ न्यायधीश रहे है
मदन मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें