ज्योतिष वेद भगवान के नेत्र हैं : हेमन्त द्विवेदी

ख़बर शेयर करें

 

श्री महादेव गिरि संस्कृत महाविद्यालय देवलचौड हल्द्वानी में शीतावकाश में दस दिवसीय ज्योतिष कर्मकाण्ड शिविर का उदघाटन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी व तारा चन्द्र गुरुरानी ने किया ।मुख्य अतिथि हेमन्त द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार के शिविऱों के आयोजन से अपने धर्म शास्त्रों के बारे में प्रारम्भिक जानकारी मिलती है । उन्होंने ने कहा कि कर्मकाण्ड का विधिवत ज्ञान अति आवश्यक है ।वेद मंत्रों का उच्चारण व पूजा की सही विधि का ज्ञान होना आवश्यक है । ज्योतिष वेद भगवान के नेत्र हैं ।नेत्र ज्योति युक्त होना चाहिए इसके लिए गुरु मुख से सीखा गया ज्ञान ही सफल हो सकता है ।तार चन्द्र गुरुरानी ने कहा कि वेदों कर्मकाण्ड का विशेष महत्व है अतः ब्राह्मणों को इसका सही व पूर्ण ज्ञान होना अतिआवश्यक है ।

आयोजक प्राचार्य डा नवीन चन्द्र जोशी ने कहा कि दस दिवसीय शिविर में विविध स्तोत्रों का पाठ पंचांग पूजन हवन आदि सिखाया जायेगा । ज्योतिष में कुण्डली निर्माण व फलादेश सिखाया जायेगा । कार्यक्रम में पान सिंह विष्ट व चौधरी समय पाल सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। कर्मकाण्ड में डा मनोज पाण्डेय व ज्योतिष में डा नवीन चन्द्र बेलवाल ने विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में अनुराग जोशी रमेश लोहनी कैलाश गुरुरानी महेश चन्द्र जोशी सहित ३५ प्रतिभागी उपस्थित थे । संचालन आचार्य राकेश पंत ने किया।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad