प्रभु श्री राम की ईष्ट देवी माँ बंगलामुखी देवी का हिमालय के महातीर्थ में हुआ पूजन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बंगलाधार में प्रभु श्री रामचंद्र जी की आराध्या देवी माँ बगलामुखी देवी की दशहरे के पावन अवसर पर धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गयी यहां वर्षों से साधना कर रहे माँ बगलामुखी के भक्त श्री राम कृष्ण महाराज जी ने बताया कि देव भूमि उत्तराखंड का यह र्क्षेत्र युगों – युगों से पूजनीय है बद्री केदार के मध्य में स्थित माँ बंगला के इस क्षेत्र का वर्णन पुराणों में विस्तार के साथ मिलता है

उन्होंने बताया कि इस भूमंडल में संभवत: माँ बंगलामुखी का यह सबसे प्राचीन क्षेत्र है उत्तराखंड की धरती पर माँ बंगलामुखी देवी की पूजा सदियों से की जाती रही है किंतु प्रचार-प्रसार के अभाव में यह क्षेंत्र गुमनामी के साए में गुम है उन्होंने बताया माँ बंगलामुखी देवी को ही पीतांबरा देवी के नाम से पुकारा जाता है इनकी स्तुति प्रभु श्री राम प्रभु श्री कृष्ण भगवान परशुराम गुरु द्रोर्णाचार्य एवं पाण्डवों सहित तमाम देवी देवताओं एवं ऋषि-मुनियों ने की है उत्तराखंड की धरती पर घनसाली घुत्तू जो कि टिहरी गढ़वाल में पड़ता है माँ का पावन धाम परम आस्था व भक्ति का केंद्र है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad