दतिया के हनुमान गढ़ी में आयोजित माँ बगलामुखी महायज्ञ में मध्य प्रदेश टीकमगढ़ के सांसद प्रतिनिधि अंशुल खरे ने अधिक से अधिक संख्या में महायज्ञ में भाग लेनें का आवाहन किया है
श्री खरे ने कहा दतिया के हनुमान गढ़ी में सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी की 36 दिवसीय साधना 7 नवम्बर को विराम होगी इस अवसर पर दतिया के हनुमानगढ़ी मंदिर में12 घंटे का विराट यज्ञ आयोजित हो रहा है उन्होंने बताया इस यज्ञ में देश के अनेक राज्यों के भक्तजन यहां पहुंच कर माँ पीतांबरी को आहुति प्रदान करेंगे श्री खरे ने कहा माँ पीतांबरी की महिमा अपरंपार है जो भी प्राणी इनकी शरण में आता है उनके समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं
खरे ने कहा भगवती बगलामुखी देवी की श्रद्धा व विश्वास के साथ आराधना करने वाले साधक अपने विरोधियों तथा प्रतिद्वदियों पर सदैव विजय प्राप्त करने में समर्थ हो जाते हैं और दुखियों के दुःख दूर करने में भी सक्षम हो जाते हैं। आमतौर पर असाध्य रोगों व संकटों से छुटकारा पाने के लिए, दूसरों को अपने अनुकूल बनाने के लिए, हर तरह की विघ्न बाधाएं शान्त करने के लिए तथा नवग्रहों की शान्ति के लिए मॉ भगवती बगलामुखी का विधिपूर्वक किया जाने वाला अनुष्ठान अत्यधिक प्रभावशाली एवं तत्काल फलदायी माना गया है। अनुष्ठान या उपासना मत्र, तंत्र अथवा यंत्र किसी भी माध्यम से सम्पन्न करने पर यह देवी त्वरित व चमत्कारिक फल प्रदान करती हैं। देवी के साधक यह भी कहते हैं कि साधना यदि मंत्र व यंत्र का प्रयोग करते हुए की जाये तो इसमें सर्वाधिक सुखद एवं विशेष प्रभाव की अनुभूति होती है। फिर लोक कल्याण की भावना से की जाने वाली साधना का तो कहना ही क्या, देवी ऐसे साधकों पर शीघ्र ही प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करती हैं। इस सम्बन्ध में ग्रन्थकार कहते हैं बगला सर्वसिद्धिदा सर्वान कामानवाप्नुयात’ अर्थात देवी बगलामुखी का पूजन, वन्दन तथा स्तवन करने वाले भक्त की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें