महाकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष बने हरगोविंद रावल ।
पुरानी कार्यकारणी का कार्यकाल समाप्त , नई का हुआ विस्तार ।
गंगोलीहाट संवाददाता
महाकाली मंदिर में बीतें रविवार सायं 4 बजे महाकाली मंदिर समिति की एक खुली बैठक सम्पन हुई जिसमें पूर्व कार्यकारणी का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नई कार्यकारणी के लिए संरक्षक मंडल के तत्वाधान में सभी बारीदारों की सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से हरगोविंद रावल को अध्यक्ष चुना गया वही उपाध्यक्ष नीरज रावल ,सचिव कमल रावल , संयुक्त सचिव पद पर प्रकाश रावल , कोषाध्यक्ष पद पर नरेंद्र रावल व संगठन मंत्री दीपक रावल को चुना गया । वही संरक्षक मंडल का भी विस्तार किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष देव सिंह रावल, पंडा भीम सिंह रावल, दिगंबर सिंह रावल, जीवन सिंह रावल, सूबेदार शंकर सिंह रावल, चंचल सिंह रावल, षष्ठी सिंह रावल, गजेंद्र सिंह रावल, एडवोकेट मनोज सिंह रावल व सुमित रावल को चुना गया । नवनियुक्त अध्यक्ष हरगोविंद रावल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि महाकाली मंदिर की समस्त व्यवस्थाओं को सुदृण किया जाएगा और श्रद्धालुवों के हित में कार्य किए जाएंगे । नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में सूबेदार मोहन सिंह रावल , मुकेश रावल , हेमराज रावल , नवल किशोर सिंह रावल, भगवत रावल , सुरेंद्र रावल , सुनील रावल , शंकर रावल , पंकज पंत , दीप पंत सहित समस्त रावल परिवारों ने खुशी व्यक्त की ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें