महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति एवं भाजपा नेत्री चंद्रिका बिष्ट ने किया श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़ यहां श्रीराम लीला मंचन का शुभारंभ अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मंदिर के व्यवस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वर यति जी महाराज एवं विधायक प्रतिनिधि के रूप में धर्मपत्नी भाजपा नेत्री चंद्रिका बिष्ट व ग्राम प्रधान जग्गीबंगर दीपा बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया
आचार्य उमेश चंद्र गुणवंत ने विधि विधान से पूजा पाठ कर गणेश पूजन कराया
प्रथम दिन की रामलीला में दर्शकों में गजब का उत्साह दिखाई दिया प्रथम दिन लीलाधर भट्ट ने नारद मोह का शानदार मंचन किया , रावण विभीषण एवं कुंभकरण का सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा से वरदान प्राप्त करना ,रावण का अपने सैनिकों को ऋषि मुनियों के पास भेज कर उनसे कर मांगना ऋषि मुनियों का रुधिर से भरा कलश देकर रावण को श्राप देना, गणेश पूजन, रावण का अहंकार में चूर होकर कैलाश पर्वत को उठाना सदाशिव भोलेनाथ द्वारा रावण का मान मर्दन करना आदि का मंचन बहुत ही बखूबी से दिखाया गया
हल्दुचौड़ श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष रोहित बिष्ट ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में श्री रामलीला मंचन में आने की अपील की है
इस अवसर पर संरक्षक – खीम सिंह बिष्ट मंडल अध्यक्ष भाजपा हल्दुचौड़ दीपक बहुगुणा कौस्तुभ चंदोला, देवेंद्र तिवारी, रोहित दुम्का, अभिषेक जोशी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा ,सुमित जोशी, विक्रम पोखरिया,महेश जोशी, कमल सिंह रौतेला पवन दुम्का, दीपक पाण्डेय गोपाल जोशी संचालक सुरेश जोशी, हेमचंद दुमका, जगदीश कांडपाल, रामलीला डायरेक्टर गणेश फुलारा, गंगा राणा,सीमा आर्य बंटी तिवारी, देवेश गुणवंत रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सदस्य गण भी मौजूद रहे

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad