श्री हनुमान मंदिर एवं श्री श्री1008 बाबा केशव दास आश्रम बाबाजी की कुटिया ग्राम दुम्का बंगर उमापति हल्दूचौड़ जिला नैनीताल में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के द्वितीय दिवस व्यास जी श्री आचार्य पंडित श्री सतीश चंद्र लोहनी जी ने अपनी मधुर वाणी से स्रोताओं को श्रवण कराते हुए कहा कि गुरु कि कृपा जब हो जाती है तो हि सबको वंदन करने का भाव बनता है श्री हनुमान जी को प्रणाम तो किया लेकिन सब को चरणों में किया श्री हनुमान जी के चरणों में प्रणाम नहीं किया पूछने पर पता चला कि श्री हनुमान जी के हृदय में राम सिया लक्ष्मण जी विराजमान हैं तुलसी दास जी कहते हैं कि इन से दृष्टि हटे तब चरणों में बस इसलिए हे श्री हनुमान जी आप दूर से हि मेरा प्रणाम स्वीकार करें श्री हनुमान जी का नाम महावीर है वीर का मतलब है प्रेरणा यानी जो राम का नाम लेने कि प्रेरणा प्रदान करे उसे महावीर कहते हैं आज कि कथा में उपस्थित लोगों में यजमान श्रीमती एवं श्री दयाकृष्ण दुम्का, श्रीमती एवं श्री देवी दत्त बमेटा, मंदिर पूजारी प्रकाश जोशी, हरिदत्त कांडपाल मंदिर समिति के संरक्षक उमेश चंद्र कबड्वाल उपाध्यक्ष दयाकृष्ण दुम्का, सचिव बालकृष्ण दुम्का, कोषाध्यक्ष खीमानंद तिवारी,लेखानिरक्ष दयाकिशन बमेटा, उप कोषाध्यक्ष मनोज कोठारी, कार्यकारणी सदस्य कैलाश बमेटा,भुबन गरवाल, चंदबलभ खोलिया, सदस्य लीलाधर कांडपाल,पूरन पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी,किरन डालाकोटी,बमेटा, दयाकिशन कबड़वाल, दिनेश मिश्रा,बिशन दत्त दुम्का, खीमानंद पांडे,देवी दत्त बमेटा,दीपू गरवाल ,केशव कबड़वाल मुकेश दुर्गापाल, पूर्व प्रधान सारदा बमेटा,नवीन कांडपाल, कमलापति पांडे, नंदाबललभ कबड्वाल, देवकीनंदन चंदोला, कांति बल्ब दुम्का,बद्रीदत्त जोशी, हरीश बिष्ट, मोहन चंद पांडे, पूर्व सब इंस्पेक्टर भूपाल सिंह किरौला,महेश शर्मा,भुबन कविदयाल ख्याली दत्त चंदोला, बहमपाल सिंह , गोपाल दत्त दुम्का, नंदाबलभ कबड़वाल,आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें