कुबेरेश्वर धाम की महिमां अपरम्पार : निर्भय तिवारी

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ .मध्य प्रदेश के कुबेरेश्वर धाम की महिमां अपरंपार है जो भी प्राणी कुबेरेश्वर धाम में पहुंचकर अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प भगवान कुबेरेश्वर महादेव के चरणों में अर्पित करता है उसके समस्त मनोरथ पूर्ण होते हैं यह उद्गार कुबेरेश्वर धाम से लौटे स्थानीय भक्त निर्भय तिवारी जी ने व्यक्त किए अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि महादेव की महिमां अपरंपार है कुबेरेश्वर की धरा में जो सुकून जो शिवजी के सानिध्य में महसूस होता है उसका वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है

श्री तिवारी ने कहा कुंबेश्वर धाम की अलौकिक महिमां का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता है अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा जीवन में जो प्राणी शिव के सानिध्य में रहकर कुबेरेश्वर स्वरूप का स्मरण करता है वह धन्य है

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad