माँ बगलामुखी जयंती विभिन्न स्थानों पर धूमधाम के साथ मनाई गई, हवन यज्ञ व भण्डारों का हुआ आयोजन , सत्य साधक विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी का भक्तों ने जताया आभार

ख़बर शेयर करें

 

श्रावस्ती/ बहराइच/माँ बगलामुखी जयंती के पावन अवसर पर समूचे देश में स्थित माँ बगलामुखी के मंदिरों में माई पीताम्बरी की पूजा अर्चना हवन यज्ञ के कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित हुए इसके अलावा पवित्र सरोवरों के तट पर भी लोगों ने हवन यज्ञ करके माँ की वंदना व पूजा अर्चना की इसी क्रम में सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी की अगवाई में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में राप्ती नदी के तट पर व कुडरी घाट एवं प्रयागपुर में अनेक स्थानों पर माँ बगलामुखी की पूजा अर्चना हवन यज्ञ एवं विशाल भंडारे आयोजित किए गए इस अवसर पर सत्य साधक श्री विजेंद्र
पांडे गुरुजी ने कहा कि माँ पीताम्बरी की महिमा अपरम्पार है जो भी प्राणी माई पीताम्बरी के चरणों में अपनें आराधना के श्रद्वा पुष्प अर्पित करता है उसके समस्त संतापों का हरण हो जाता है
इस अवसर पर चौधरी अजीत सिंह अरुण कुमार संतोष वर्मा नबाब अली संतोष कुमार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय विनोद तिवारी प्रखर श्रीवास्तव आचार्य सुरेन्द्र नारायण त्रिवेदी सर्वेश कश्यप रोहित मौर्य राजू रोहित समेत अनेकों मौजूद रहे
इधर प्रयागपुर के चौधरी रामलाल साधु मार्डन पब्लिक स्कूल खजूरी में भी माई पीताम्बरी को याद करते हुए विशाल प्रसाद वितरण भण्ड़ारा कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे गुरुजी प्राचार्य माता प्रसाद वर्मा अमित कुमार शुक्ला मंगल प्रसाद वर्मा अजय सिंह विजय बहादुर मौर्य दीपेन्द्र तिवारी श्री राम दीक्षित विवेक तिवारी ननके प्रसाद वर्मा साधना सिंह पूजा सिंह श्रीमती बीना सिंह सहित अनेकों उपस्थित रहे सभी कार्यक्रमों में गुरुजी के सारथी विनोद तिवारी की विशेष भूमिका रही
लोकेशन – श्रावस्ती
रिपोर्ट – रमाकान्त पन्त

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad