माँ भद्रकाली दरबार में श्रीमद् भागवत कथा 26 नवम्बर से कथा को लेकर समूची कमस्यार घाटी में विशेष उत्साह

ख़बर शेयर करें

 

जनपद बागेश्वर के कमस्यार घाटी में स्थित माँ भद्रकाली दरबार में 26 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है कथा को लेकर समूची कमस्यार घाटी में विशेष उत्साह छाया हुआ है यहां कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पण्डित नवल जोशी जी द्वारा किया जाएगा श्री जोशी जी की सुधामयी वाणी की धार से भक्तजन कथा का श्रवण कर धन्य होंगे यह जानकारी देते हुए माँ भद्रकाली मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी व महासचिव पंकज डसीला ने बताया कि माँ भद्रकाली के दरबार में आयोजित कथा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है उन्होंने बताया कथा का विराम 3 दिसंबर को होगा 26 नवंबर की प्रातः काल भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी श्री भंडारी ने बताया की माँ भद्रकाली का पावन दरबार युगों युगों से आस्था व भक्ति का अलौकिक संगम है देवी के दरबार में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होना माँ भद्रकाली की ही कृपा का प्रतिफल है उन्होंने कहा कि सबसे बड़े गौरव की बात यह है कि यहां विद्वान पंडित कथावाचक नवल जोशी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन भंडारा व विराम दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
माँ भद्रकाली के आस्थावान भक्तजन एवं कमेटी से जुड़े सर्वश्री हीरा वल्लभ जोशी खड़क सिंह धामी सुरेश रावत महेश राठौर भुवन बचखेती नारायण सिंह धामी गिरीश जोशी लाल सिंह प्रदीप जोशी गोपाल राठौर सहित तमाम भक्तजन पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं इधर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की माँ के आस्थावान भक्त संतोष कांडपाल इस कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad