माँ काली की महिमा अपरंपार है जो भी प्राणी अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प माता कालिका के चरणों में अर्पित करता है उसके समस्त रोग, शोक, दुःख दरिद्र रक्त एवं विपत्तियों का हरण हो जाता है यह उद्गार माता के परम भक्त वरिष्ठ समाज सेवी एवं हल्द्वानी शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई विपिन गुप्ता ने एक भेंट वार्ता के दौरान प्रकट किये
उन्होने कहा माँ काली सदैव अपनें भक्तों पर कृपालु रहती है माँ ही सर्वस्वरूपा आदि शक्ति है माँ के अनन्त रूप है वे ही अम्बे व अवन्तिका है श्री गुप्ता ने कहा हिमालय की भूमि माँ काली की वास भूमि है देवभूमि में माता कालिका की अनेकों प्राचीन शक्ति स्थल है जिनमें गंगोलीहाट की माता महाकाली कालीचौड़ की काली माता काली शिला में स्थित कालिका एवं कांडा क्षेत्र में स्थित कालिका सहित तमाम रूपों में माँ उत्तराखण्ड की धरती पर परम पूजनीय है माँ के अनन्त स्वरूपों में भद्रकाली भी उन्हीं का रुप है
काली माॅ वेदों की माता है। सम्पूर्ण पापों का नाश करने वाली हैं। काली के अलावा पवित्र करने वाला कोई मन्त्र न तो पृथ्वी पर है और न ही स्वर्ग पर है
श्री गुप्ता से मुलाकात के दौरान माँ अवंतिका मंदिर के आचार्य प० चन्द्रशेखर जोशी ने उन्हें माँ भद्रकाली पुस्तक भेंट करते हुए उनके यशस्वी व मंगलमय जीवन की कामना की
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें