ॐ ही शिव है : प०सतीश लोहनी

ख़बर शेयर करें

 

शांतिपुरी नंबर 2 में चल रही शिव महापुराण कथा श्री प्रमोद चंद्र जोशी पुत्र श्रीमती पुष्पा देवी के निवास स्थान में शिव महापुराण कथा के चतुर्थ दिवस में आदरणीय व्यास आचार्य सतीश चंद्र लोहनी जी द्वारा कथा में शिव जी की महिमा की के बारे में बताते हुए कहा कि भगवान शिव ही संसार बनने के कारण हैं, परमात्मा ने सबसे पहले ऊँ प्रणव प्रगट किया और जिससे पंचमहाभूत प्रगट हुए ।पंचमहाभूत से यह संसार बना है। जिसका योगी घर परिवार संसार छोड़कर हिमालय की गुफाओं में बैठकर साधना करते हैं। भोग और मोक्ष दोनों प्राप्त करते हैं ,ऊँ की साधना से जीवन में सभी इच्छाओं की पूर्ति व अंत में मोक्ष प्राप्त सहजता से हो जाता है। संसार में ऊँ ही सर्वोत्तम व सर्वोपरि कहा जाता है। इसका प्रमाण है की ऊँ बिना कोई मंत्र नहीं बोला जाता व न मंत्र होता है। इसलिए ऊँसाक्षात शिव ही है ओम नमः शिवाय।
परिवार के ललित मोहन जोशी, सुभाष जोशी व दिनेश जोशी परिवार के साथ मित्रगण व सैकड़ों ग्रामवासी सुनने के लिए आ रहे हैं ।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad